कुवैत-हैदराबाद फ्लाइट में बम की धमकी, इंडिगो का विमान मुंबई डायवर्ट- एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट को तब डायवर्ट करना पड़ा जब एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए मानव बम की धमकी भेजी गई। विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई में उतारकर आइसोलेशन बे में गहन जांच शुरू की गई।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 5 December 2025, 11:43 AM IST

New Delhi: कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एयरपोर्ट अधिकारियों को एक संदिग्ध ईमेल मिला। इस ईमेल में दावा किया गया था कि विमान में एक मानव बम सवार है। सूचना मिलते ही तुरंत अलर्ट जारी किया गया और विमान को हैदराबाद की बजाय मुंबई एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया। यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी प्रक्रिया तेजी से अपनाई गई।

मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग, आइसोलेशन बे में जांच शुरू

जानकारी के अनुसार, इंडिगो की यह फ्लाइट जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पहुंची, उसे तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया-जहां संदिग्ध विमानों की गहन जांच की जाती है। सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को घेर लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतारा गया। इसके बाद CISF, बम निरोधक दस्ते, एयरपोर्ट सिक्योरिटी और स्थानीय पुलिस ने विमान की कई चरणों में जांच शुरू की।

इंडिगो विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान के तुरंत बाद हुआ बर्ड हिट; बाल बाल बचे यात्री

अब तक विमान में कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटी हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि धमकी वास्तविक थी या सिर्फ दहशत फैलाने की कोशिश।

ईमेल में मानव बम की धमकी-एजेंसियों में मचा हड़कंप

हैदराबाद एयरपोर्ट को मिला ईमेल बेहद चिंताजनक था। इसमें सीधे-सीधे दावा किया गया कि इंडिगो की इस फ्लाइट में एक व्यक्ति मानव बम के रूप में मौजूद है। इस तरह की धमकी मिलने पर DGCA के प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट डायवर्ट करना और इमरजेंसी सुरक्षा उपाय लागू करना अनिवार्य होता है।

एजेंसियों का मानना है कि जिस भाषा और संदर्भ में ईमेल लिखा गया था, उससे इसे हल्के में लेना संभव नहीं था। इसी वजह से पूरी सतर्कता बरती गई और विमान को तुरंत डायवर्ट कर दिया गया।

इंडिगो फ्लाइट को इमरजेंसी में मुंबई उतारा गया

डर के माहौल में यात्रियों में दहशत, फ्लाइट डायवर्ट होने से बढ़ा तनाव

विमान में मौजूद यात्रियों को शुरू में स्थिति की पूरी जानकारी नहीं दी गई, ताकि घबराहट न हो। हालांकि बाद में जब विमान मुंबई में लैंड कराया गया और सुरक्षा बलों ने विमान को घेर लिया, तो यात्रियों को समझ आ गया कि कुछ गंभीर स्थिति है।

पिछले कुछ हफ्तों में देश के कई एयरपोर्ट्स और विमान कंपनियों को बम धमाकों की धमकियों का सामना करना पड़ा है।

इंडिगो एयरलाइन के कई विमान नहीं भर पा रहे उड़ान, कंपनी बना रही ये योजना, पढ़ें पूरा अपडेट

पिछले मामलों पर नजर डालें तो-

दिल्ली एयरपोर्ट पर धमाका होने के बाद से सुरक्षा पहले से ज्यादा सख्त की गई है।

दो हफ्ते पहले टोरंटो-Delhi फ्लाइट में बम की अफवाह फैली थी।

मुंबई से वाराणसी जा रही फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

इसके अलावा दिल्ली, गोवा और चेन्नई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।

इस बढ़ते पैटर्न को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट मोड में हैं।

ईमेल भेजने वाले की तलाश- साइबर टीम सक्रिय

विमान में कोई विस्फोटक न मिलने के बाद अब जांच का पूरा फोकस उस ईमेल पर है जिसमें यह धमकी दी गई थी। साइबर क्राइम यूनिट यह पता लगाने में जुटी है कि- ईमेल कहां से भेजा गया? किस डिवाइस का इस्तेमाल हुआ? क्या यह किसी आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा हो सकता है? या यह किसी शरारती तत्व की झूठी धमकी है?

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 December 2025, 10:03 AM IST