बंगाल दौर पर पीएम मोदी ने शनिवार को भारत की पहली भारतीय वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया, बताया गया कि इस ट्रेन के लिए करोड़ों रुपय का बजट बनाया गया था, इस ट्रेन के साथ भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण दिशा की और एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। आइए जानते है ट्रेन की खासियत और किराया के बारे में।

West bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे पर आज देश की सबसे पहली भारतीय वंदे भारत स्लिपर ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाई, जिसको करोड़ों के बजट की मदद से शुरु किया गया। यह बताया जा रहा है कि यह वंदे भारत ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी, ऐसा भी बोला जा रहा है की इस पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के साथ भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है।
अभी भारत में जो वंदे भारत ट्रेन चल रही है उसमें आप सिर्फ बैठकर ही यात्रा कर सकते है और लंबी यात्रा करना इस ट्रेन से संभव नहीं है, लेकिन वंदे भारत स्लीपर में अब आप लंबी यात्रा को लेट कर आराम पूर्वक कर पाएंगे और आप रात की यात्रा भी इस ट्रेन से कर पाएंगे।
करोड़ों लोगों का दिल टूटा, बबीता बनने वाली हैं भाभी, जानें किससे नैन लड़ाने के बाद कर रही शादी
वंदे भारत से हावड़ा और गुवाहाटी के बीच की यात्रा करने में लगभग 17 घंटे लगते हैं लेकिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मदद से आप इस यात्रा को मात्र 14 घंटों में खत्म कर पाएंगे, वंदे भारत स्लीपर में एयरोडायनामिक्स डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है जो ट्रेन में हवा के दबाव को कम करके यात्रियों को आरामदायक और शांत यात्रा का अनुभव देगा। यह ट्रेन लगभग 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की
रफ्तार से दौड़ सकती है और ट्रैक्शन मोटर के इस्तेमाल की मदद से यह गाड़ी बिना ट्रैक छोड़े तुरंत रुक भी सकती है और चंद सेकेंड में रफ्तार भी पकड़ सकती है, इस ट्रेन में लगाई गई बर्थ बेहद खास और आरामदायक है जो आपके सफर को खास बनाने में मदद करेंगे।
ट्रेन के सभी कोच में आपको सीसीटीवि कैमरे देखने को मिल सकते हैं और साथ ही आपात टॉक बैक सिस्टम और अग्निशमन उपकरण भी ट्रेन में मौजूद हैं, और यह भी बताया जा रहा है कि ट्रेन में प्रोवाइड़ किया जाने वाला खाना ट्रेन टिकट के बिल में ही जुड़ा रहेगा।
Maharajganj: पेट्रोल पंप के पास खड़ी प्राइवेट बस में भीषण आग, धू-धू कर जली बस
इस ट्रेन को बनाते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया गया है और आपको सभी तरह की फैसिलिटी एस ट्रेन में देखने को मिल सकती जिसकी मदद से आप अपनी यात्रा को बड़े ही आरामदायक तरीके से पूरा कर सकते हैं।