Site icon Hindi Dynamite News

Asia Cup: श्रेयस और यशस्वी एशिया कप से बाहर; अश्विन ने उठाया बड़ा सवाल

एशिया कप के लिए के टीम इंडिया के एलान कर दिया कर गया है, जिसमे अय्यर और जायसवाल को जगह नही मिली हैं। ऐसे में टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने टीम के सेलेक्शन को लेकर बड़े सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने इसे दुखद और अनुचित बताया। अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने 2024 में आईपीएल जीता था और फिर इस सीजन पंजाब किंग्स की कमान संभालते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया। इसके अलावा उन्होंने ओपनर यशस्वी जायसवाल को रिजर्व में रखने पर भी सवाल उठाए।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Asia Cup: श्रेयस और यशस्वी एशिया कप से बाहर; अश्विन ने उठाया बड़ा सवाल

New Delhi: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप टीम में श्रेयस अय्यर को न लिए जाने पर निराशा जताई। उन्होंने इसे दुखद और अनुचित बताया। अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने 2024 में आईपीएल जीता था और फिर इस सीजन पंजाब किंग्स की कमान संभालते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया। इसके अलावा उन्होंने ओपनर यशस्वी जायसवाल को रिजर्व में रखने पर भी सवाल उठाए।
श्रेयस का टीम में नहीं होना हैरान करने वाला है। श्रेयस का बल्ला आईपीएल में खूब चला था और उन्होंने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था। इन सबके बावजूद टीम चयन में उनकी अनदेखी की गई। हालांकि अश्विन ने कहा कि चयन बेहद मुश्किल काम होता है आपको किसी को तो बाहर रखना होगा। शुभमन के आने की खुशी है लेकिन श्रेयस और यशस्वी के बाहर होने का दुख भी है। अगर शुभमन फॉर्म में हैं तो श्रेयस भी अच्छी लय में हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।
पूर्व ऑफ स्पिनर अश्विन ने भले ही श्रेयस और यशस्वी को टीम में नहीं लेने के फैसले की आलोचना की, लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसका कारण बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह सवाल पूछा गया कि श्रेयस को टीम में जगह क्यों नहीं मिली। इस पर अगरकर ने कहा, जहां तक यशस्वी जायसवाल की बात है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आप देखें कि किस तरह अभिषेक शर्मा ने अपना काम किया है और वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं, इसलिए यशस्वी को इंतजार करना होगा।
Exit mobile version