New Delhi: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप टीम में श्रेयस अय्यर को न लिए जाने पर निराशा जताई। उन्होंने इसे दुखद और अनुचित बताया। अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने 2024 में आईपीएल जीता था और फिर इस सीजन पंजाब किंग्स की कमान संभालते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया। इसके अलावा उन्होंने ओपनर यशस्वी जायसवाल को रिजर्व में रखने पर भी सवाल उठाए।
Asia Cup: श्रेयस और यशस्वी एशिया कप से बाहर; अश्विन ने उठाया बड़ा सवाल
एशिया कप के लिए के टीम इंडिया के एलान कर दिया कर गया है, जिसमे अय्यर और जायसवाल को जगह नही मिली हैं। ऐसे में टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने टीम के सेलेक्शन को लेकर बड़े सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने इसे दुखद और अनुचित बताया। अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने 2024 में आईपीएल जीता था और फिर इस सीजन पंजाब किंग्स की कमान संभालते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया। इसके अलावा उन्होंने ओपनर यशस्वी जायसवाल को रिजर्व में रखने पर भी सवाल उठाए।

