Site icon Hindi Dynamite News

Alert In Uttarakhand: भारत-पाक तनाव के बीच उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, दिए ये अहम निर्देश

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Alert In Uttarakhand: भारत-पाक तनाव के बीच उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, दिए ये अहम निर्देश

नई दिल्ली:  भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। सीमा पर पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे दुस्साहस से भारतीय सेना को जोरदार झटका लगा है। भारत-पाक तनाव के बीच देवभूमि उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार ने इसे सुरक्षित ठिकाना बताया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  सीमा पर तनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य के सभी सुझावों पर उच्च सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। विशेषज्ञों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिसूचना के बाद उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश को राज्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

भारत का पाकिस्तान को मुंहतोड़

बता दें कि, भारतीय सेना ने शुक्रवार (9 मई) को कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को पूरी पश्चिमी सीमा पर बाकी और अन्य बलों पर कई हमले किए, जिन्हें “प्रभावी रूप से विफल” कर दिया गया। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की गई एक पोस्ट में कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर में ‘संघर्ष विराम रेखा के कई उल्लंघनों’ पर नियंत्रण कर लिया है।

साथ ही आपको बता दें कि, इंडियन आर्मी ने एक छोटी क्लिप भी शेयर की है। साथ ही पाकिस्तान के सभी गलत इरादों को रोककर सेना की ओर से जवाब दिया जाएगा
8 और 9 मई 2025 की आधी रात को भारतीय सशस्त्र बलों ने पूरी पश्चिमी सीमा पर भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों पर कई हमले किए। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन भी किया।

संघर्ष विराम उल्लंघन का जवाब दे रही सेना

भारतीय सेना का कहना है कि, भारतीय सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन को ‘प्रभावी ढंग से विफल’ किया गया और ‘निंदा’ की गई है। “भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि, सबसे पहले पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर के पहलमाग में मारे गए मामूसों के चलते भारत ने ये बड़ा उठाया है। जिसके चलते ही भारत की ओर लगातार हमला किया जा रहा है।

Exit mobile version