Site icon Hindi Dynamite News

Air India Plane Crash: MAYDAY! पायलट की आखिरी कॉल का मतलब, जिसके बाद हुआ भयानक हादसा

अहमदाबाद में विमान हादसे से पहले पायलट ने आखिरी कॉल की थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Air India Plane Crash: MAYDAY! पायलट की आखिरी कॉल का मतलब, जिसके बाद हुआ भयानक हादसा

अहमदाबाद: गुरुवार दोपहर 1:17 बजे एक ऐसी दर्दनाक घटना ने भारत को हिला दिया, जिसने हर किसी की सांसें थाम लीं। एयर इंडिया की लंदन के लिए रवाना हुई उड़ान AI-171, जो अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बोइंग 787 विमान में 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर सवार थे, और हादसे के बाद मेगनिनगर के पास धारपुर इलाके से काला धुआं उठता देखा गया। यह दृश्य इतना भयावह था कि राहत और अग्निशमन दल तुरंत मौके पर पहुंच गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेघानी इलाके में यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद आसमान में धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है। घटनास्थल पर अग्निशमन दल की टीमें पहुंच गई हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है।

यात्रियों को लेकर जा रहा एअर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया। हादसा अहमदाबाद में टेकऑफ के समय हुआ। फ्लाइट का पीछे का हिस्सा किसी पेड़ से टकराने की बात सामने आ रही है। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।

विमान में क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे। इस घटना में जान-माल का कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि ये बताया जा रहा है कि कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के मुताबिक, विमान ने उड़ान भरने के तुरंत बाद मैडेय कॉल जारी की, लेकिन इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया, और विमान हवाई अड्डे की परिधि से बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन मैडेय कॉल ने एक बार फिर इस आपातकालीन संकेत की अहमियत को सामने ला दिया है।

मैडेय कॉल होती है मौत का संदेश

मैडेय कॉल एक इंटरनेशनल इमरजेंसी संकेत है, जिसे विमान या जहाज तब जारी करते हैं जब उनकी स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है। यह शब्द फ्रेंच भाषा के “m’aidez” (हेल्प मी) से लिया गया है, और हवाई यातायात में यह तीन बार दोहराया जाता है- ‘मैडेय, मैडेय, मैडेय’ ताकि स्थिति की गंभीरता स्पष्ट हो जाए। आज अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 ने भी उड़ान भरने के तुरंत बाद यह कॉल किया, लेकिन इसके बाद चुप्पी छा गई, जो इस हादसे की भयावहता को दर्शाता है। इतिहास में कई बार मैडेय कॉल ने चमत्कार दिखाए हैं, जहां पायलटों की सूझबूझ और नियंत्रण कक्ष की त्वरित प्रतिक्रिया ने सैकड़ों जिंदगियों को बचा लिया।

Exit mobile version