Site icon Hindi Dynamite News

UCO Bank Jobs: यूको बैंक में निकली जॉब ही जॉब, फटाफट करें अप्लाई

बैंक में करियर की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। यूको बैंक ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
UCO Bank Jobs: यूको बैंक में निकली जॉब ही जॉब, फटाफट करें अप्लाई

New Delhi: यूनाइटेड कमर्शियल बैंक (UCO Bank) ने अप्रेंटिस के पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (uco.bank.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  यह जॉब यूपी, बिहार, दिल्ली, बंगाल और पूरे देश के युवाओं के लिए है।

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 532 पदों को भरना है।

आवेदन की तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर, 2025 है।

शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। यह किसी भी विषय में हो सकती है और उम्मीदवार को शैक्षिक योग्यता पूरी करनी अनिवार्य है।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु में नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है: एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क शून्य है, दिव्यांग उम्मीदवारों (PwD) के लिए 400 रुपये प्लस जीएसटी और सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये प्लस जीएसटी लागू होगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को अपेक्षित ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद UCO बैंक में अप्रेंटिस पदों के लिए चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें ऑनलाइन परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) शामिल है। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक का एक अंक होगा, यानी अधिकतम अंक 100 होंगे, और परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट निर्धारित की गई है।

यूको बैंक ने पूरे देश में 532 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है जिसमें उत्तर प्रदेश में 86, पश्चिम बंगाल में 46, नई दिल्ली में 42, पांडिचेरी में 37, बिहार में 35, महाराष्ट्र में 33, मध्य प्रदेश में 27, राजस्थान में 21, गुजरात में 19, हरियाणा में 14, असम और ओडिशा में 24-24, कर्नाटक और झारखंड में 12-12, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और केरल में 10-10, और गोवा, सिक्किम, मणिपुर जैसे राज्यों में 1 से 8 सीटें हैं

ऐसे करें आवेदन

 जरूरी डॉक्यूमेंट्स

इंटरव्यू या वेरिफिकेशन के लिए ये कागजात तैयार रखें-
1. ग्रेजुएशन की मार्कशीट और डिग्री
2. आधार कार्ड, पैन कार्ड
3. पासपोर्ट साइज फोटो (2-3 कॉपी)
4. जन्म तिथि प्रमाण (10वीं सर्टिफिकेट)
5. अगर SC/ST/OBC/PwD हो, तो कैटेगरी सर्टिफिकेट

 

 

 

Exit mobile version