New Delhi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। केंद्रीय सुरक्षा बलों में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। इस भर्ती के तहत 25 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन की आखिरी तारीख बेहद नजदीक है, ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे बिना देरी किए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 के जरिए देश के प्रमुख केंद्रीय सुरक्षा बलों में जवानों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
महत्वपूर्ण तारीखें जान लें
SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 1 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। यदि आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो जाती है, तो उसे सुधारने के लिए 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी।
Cochin Shipyard Jobs: सीएसएल में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं और ITI पास करें आवेदन
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। यह भर्ती खास तौर पर उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, जो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के साथ सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं।
आयु सीमा क्या है?
SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और पूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, महिला उम्मीदवारों, SC, ST, EWS और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। इन वर्गों के उम्मीदवार बिना शुल्क या रियायती शुल्क में आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती में चयन कई चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) देनी होगी। इसके बाद मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी और अंत में फाइनल मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
सैलरी और सुविधाएं
चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के वेतनमान के अनुसार पे लेवल-3 के तहत वेतन दिया जाएगा। SSC GD कॉन्स्टेबल की सैलरी लगभग 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह तक होगी। इसके अलावा हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी। समय के साथ प्रमोशन और वेतन वृद्धि के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
आवेदन कैसे करें?
SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन करने के बाद जरूरी जानकारी भरें, दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सब्मिट कर दें। भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखना न भूलें।
