Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान में शिक्षकों के लिए सुनहरा मौका! रीट मेन्स से 5636 प्राथमिक शिक्षक पदों पर भर्ती शुरू

RSMSSB ने रीट मेन्स परीक्षा के माध्यम से प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 की प्रक्रिया शुरू की है। कुल 5636 पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदन 7 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक लिए जाएंगे। परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2026 तक होगी। परिणाम मार्च 2026 तक जारी होगा।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
राजस्थान में शिक्षकों के लिए सुनहरा मौका! रीट मेन्स से 5636 प्राथमिक शिक्षक पदों पर भर्ती शुरू

Jaipur: राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board – RSMSSB) ने रीट मेन्स परीक्षा 2025 के माध्यम से प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) पदों पर भर्ती की घोषणा की है।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5636 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये सभी पद राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए हैं।

आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2025 रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि और परिणाम घोषणा

RSMSSB के अनुसार, रीट मेन्स परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 के बीच किया जाएगा। परीक्षा परिणाम और नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया मार्च 2026 तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि नए शिक्षकों की नियुक्ति आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले हो सके।

NHAI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 84 पदों पर वैकेंसी, सैलरी 2 लाख तक

आवेदन शुल्क वर्गवार

1. सामान्य व ओबीसी वर्ग (क्रीमी लेयर): 600 रुपए
2. एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) व दिव्यांग उम्मीदवार: 400 रुपए

सभी उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2025 है।

शैक्षणिक योग्यता

1. उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (12वीं) उत्तीर्ण की हो और दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) प्राप्त किया हो।
2. अथवा, उम्मीदवार ने 50% अंकों के साथ 12वीं पास की हो और B.El.Ed (Bachelor in Elementary Education) की डिग्री प्राप्त की हो।
3. साथ ही, उम्मीदवार का रीट लेवल-1 परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (सोर्स- गूगल)

आयु सीमा और छूट

1. न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
2. अधिकतम आयु: 40 वर्ष

राज्य सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम

रीट मेन्स परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे।
1. परीक्षा अवधि: 2 घंटे 30 मिनट
2. निगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती

मुख्य विषय
1. शिक्षण पद्धति (Teaching Methodology)
2. बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (Child Development & Pedagogy)
3. पर्यावरण अध्ययन (EVS)
4. हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा
5. गणित
6. सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स

Job Alert: दिल्ली मेट्रो में निकली बंपर वैकेंसी, लाखों में होगी सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया

1. उम्मीदवार rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. “Recruitment for REET Mains Primary Teacher 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. नया पंजीकरण करें या लॉगिन करें।
4. सभी जरूरी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
5. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
6. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Exit mobile version