Site icon Hindi Dynamite News

RITES Recruitment: राइट्स लिमिटेड में जॉब की भरमार, ऐसे करें आवेदन

नवरत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड जो भारत सरकार का उपक्रम है ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
RITES Recruitment: राइट्स लिमिटेड में जॉब की भरमार, ऐसे करें आवेदन

New Delhi: भारत सरकार की नवरत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES) ने असिस्टेंट मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार RITES की आधिकारिक वेबसाइट (rites.com) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य विभिन्न पदों पर कुल 17 रिक्तियों को भरना है।

आवेदन तिथि
आवेदक 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरु हो गई है।

शैक्षिक योग्यता
राइट्स लिमिटेड द्वारा निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में डिग्री होना जरूरी है। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी.आर्क, बी.टेक, बी.ई, एम.ए (Economics/Transport Planning), एम.ई/एम.टेक या बी.प्लान की डिग्री होनी चाहिए। पद के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।

आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो अलग-अलग पदों के अनुसार अधिकतम उम्र 32 वर्ष से 41 वर्ष तक तय की गई है। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), पीडब्ल्यूडी और अन्य आरक्षित वर्गों को केंद्र सरकार के नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है। जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये + टैक्स (यदि लागू हो) का शुल्क देना होगा। वहीं ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क केवल 300 रुपये + टैक्स (यदि लागू हो) रखा गया है।

ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, जो शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर होगी। इसके बाद इंटरव्यू, स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) का चरण होगा। इन सभी चरणों को पार करने के बाद अभ्यर्थियों का फाइनल सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयन पूरी तरह से पारदर्शी और योग्यता आधारित प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाएं और “Career” सेक्शन में क्लिक करें।
2. इसके बाद, संबंधित भर्ती के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
3. अब मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, योग्यता आदि सावधानी से भरें।
4. यहां अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
5. आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट डाउनलोड करके अपने पास रख लें।

Exit mobile version