News Delhi: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) परीक्षा 2025 से जुड़ी एक बेहद अहम सूचना जारी की है, जिसने हजारों उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। दरअसल, 15 जुलाई 2025 को आयोजित CBAT (Computer Based Aptitude Test) के दौरान तकनीकी खराबी की वजह से कई परीक्षार्थी परीक्षा पूरी नहीं कर सके। अब बोर्ड ने ऐलान किया है कि ऐसे उम्मीदवारों के लिए पुनः परीक्षा करवाई जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि तकनीकी समस्याओं का सामना करने वाले अभ्यर्थियों को एक और मौका मिलेगा। इसकी जानकारी RRB की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी एक विस्तृत नोटिस के जरिए दी गई है। हालांकि, हर किसी को दोबारा परीक्षा नहीं दी जाएगी। यह केवल उन्हीं उम्मीदवारों पर लागू होगा जिन्होंने तकनीकी गड़बड़ी के कारण अपना पेपर ठीक से नहीं दे पाया।
उम्मीदवारों को कैंडिडेट लॉगिन के माध्यम से जांच करनी होगी कि क्या उनकी परीक्षा पुनर्निर्धारित हुई है या नहीं। इसके लिए लॉगिन लिंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा। साथ ही, जिनकी परीक्षा दोबारा होनी है, उन्हें तारीख और समय की जानकारी ईमेल और वेबसाइट दोनों के जरिए दी जाएगी।
यह परीक्षा, RRB द्वारा जारी 18,799 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया का हिस्सा है। चयन की प्रक्रिया तीन मुख्य चरणों में पूरी होगी:
पहले चोट और अब कोर्ट! नए विवाद में घिरे नीतीश कुमार रेड्डी, जानें क्यों लगा धोखाधड़ी का आरोप
1. CBT-1 (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट):
- कुल 75 प्रश्न
- समय: 60 मिनट
- निगेटिव मार्किंग: 1/3
2. CBT-2:
- कुल 175 प्रश्न
- समय: 2 घंटे 30 मिनट
- निगेटिव मार्किंग: 1/3
3. CBAT (एप्टीट्यूड टेस्ट):
इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थियों को अंत में दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण से गुजरना होगा। इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए RRB विशेष सतर्कता बरत रहा है। तकनीकी समस्या से प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए यह दोबारा परीक्षा एक दूसरा मौका हो सकता है—लेकिन उन्हें समय पर जानकारी जांचनी जरूरी होगी।

