Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan Sainik School Job: सैनिक स्कूल में निकली ढेरों जॉब, अंतिम तिथि नजदीक

शिक्षा क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Rajasthan Sainik School Job: सैनिक स्कूल में निकली ढेरों जॉब, अंतिम तिथि नजदीक

जयपुर: टीचिंग में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा अवसर है। सैनिक स्कूल झुंझुनू, राजस्थान ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्कूल की वेबसाइट (www.ssjhunjhunu.com) पर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और आवेदन प्रक्रिया स्कूल की वेबसाइट (www.ssjhunjhunu.com) पर जारी है।

आवेदन तिथि
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से कुल 15 पदों को भरा जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्तियां
पीजीटी, टीजीटी, आर्ट मास्टर, म्यूजिक टीचर, ऑफिस सुपरिंटेंडेंट, यूडीसी और एलडीसी क्लर्क जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।

आयु सीमा
इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयुसीमा तय की गई है। पीजीटी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं टीजीटी पदों के लिए यह सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा, पीईएम/पीटीआई, आर्ट मास्टर, यूडीसी और एलडीसी जैसे पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता
सैनिक स्कूल में पीजीटी (PGT) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएड (B.Ed) की डिग्री अनिवार्य है।

टीजीटी सोशल साइंस के लिए
उम्मीदवार ने संबंधित विषय में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड BA-B.Ed कोर्स किया हो और उसमें भी न्यूनतम 50% अंक हों।
या
आर्ट्स में जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, इकॉनॉमिक्स, सोशियोलॉजी और हिस्ट्री में से कम से कम दो विषयों के साथ ग्रेजुएशन हो और बीएड की डिग्री भी हो।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया में चयन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा, फिर स्किल टेस्ट और उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। यह शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होगा।

ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले सैनिक स्कूल झुंझुनू की वेबसाइट www.ssjhunjhunu.com पर जाएं।
• भर्ती से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पात्रता की जांच करें।
• वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।
• आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि सही-सही भरें।
• फॉर्म के साथ अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रतियां और डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करें।
• पूरा भरा हुआ आवेदन फॉर्म और दस्तावेज निर्धारित पते पर डाक के माध्यम से भेजें।

Exit mobile version