Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan High Court Recruitment: राजस्थान हाई कोर्ट में निकली बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

कोर्ट में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिये जॉब का सुनहरा अवसर है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Rajasthan High Court Recruitment: राजस्थान हाई कोर्ट में निकली बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

जयपुर:  कोर्ट में नौकरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है। दरअसल राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (hcraj.nic.in) पर जाकर 27 जून से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 5670 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन तिथि
नौकरी के लिए आवेदन करने वाले आवेदक 27 जून से 27 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार 27 जून से लेकर 27 जुलाई तक ऑनलाइन फीस का भुगतान भी कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से माध्यमिक कक्षा तक पढ़ाई की हो। साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का ज्ञान और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार 1 जनवरी, 2026 के अनुसार 18 वर्ष की आयु प्राप्त किया हुआ होना चाहिए और 40 वर्ष की आयु प्राप्त किया हुआ नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के पुरुष उम्मीदवारों और सामान्य वर्ग व ईडब्ल्यूएस महिला को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

परीक्षा शुल्क
कर्मचारी के पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 650 रुपये, राजस्थान राज्य के ओबीसी उम्मीदवारों को 550 रुपये, राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 450 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से दो घंटे की समयावधि के दौरान दसवीं कक्षा के स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी और राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां विषय से 85 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है। बता दें, लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी। साथ ही परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन 

  • आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।
  • “Recruitment” सेक्शन में जाकर ‘Peon Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
Exit mobile version