इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में जॉब देखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशी की खबर है। दरअसल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जॉब निकाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन ऑयल में निकली जॉब
New Delhi: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में जॉब की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशी का मौका है। दरअसल आईओसीएल ने मार्केटिंग डिवीजन, वेस्टर्न रीजन के अंतर्गत ट्रेड और ग्रेजुएट अप्रेंटिस भर्ती 2025-26 निकाली है। पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।
पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से अप्रेंटिसशिप के कुल 405 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन तिथि
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता नीचे बताया गया है।
इन राज्यों के लिए है भर्ती
यह भर्ती महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए निकाली गई है। आधिकारिक नोटिस पीडीएफ नीचे उपलब्ध है।
पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मार्केटिंग डिवीजन में 405 ट्रेड और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा। ये रिक्तियां निम्न पदों के लिए हैं:
अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष है। आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और प्री-एंगेजमेंट मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
Video: Shankaracharya विवाद पर कांग्रेस सांसद K L Sharma का बड़ा बयान, जानिये क्या बोले
उम्मीदवार को संबंधित पोर्टल पर पंजीकरण कर IOCL Establishment ID के माध्यम से आवेदन करना होगा। एक उम्मीदवार केवल एक ही डिसिप्लिन कोड के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए इन वेबसाइटों पर जाना होगा।
ट्रेड अप्रेंटिस के लिए (ITI/DEO): apprenticeshipindia.gov.in
ग्रेजुएट अप्रेंटिस/तकनीशियन: nats.education.gov.in