IIT BHU Placement: कैंपस में टूटा पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड, 5 दिन में 1000 से ज्यादा छात्रों को मिला नौकरी का ऑफर

आईआईटी बीएचयू में इस साल प्लेसमेंट का रिकॉर्ड टूट गया, जहां महज 5 दिन में 1000 से ज्यादा छात्रों को नौकरी का ऑफर मिला। कुल 1700 से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया और कंपनियों ने 300 से ज्यादा ऑफर्स दिए। बड़ी कंपनियों जैसे हिंदुस्तान यूनिलीवर, वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट ने इस साल छात्रों को आकर्षक पैकेज दिए हैं।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 8 December 2025, 12:29 PM IST

Varanasi: वाराणसी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (IIT BHU) में इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट ने इतिहास रच दिया है। दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू हुई प्लेसमेंट प्रक्रिया ने महज पाँच दिनों में वह उपलब्धि हासिल कर ली, जिसे पाने में पिछले वर्षों में कम से कम 10 दिन लग जाते थे। केवल 5 दिन के भीतर ही संस्थान के 1000 से ज्यादा छात्रों को नौकरी के ऑफर मिल चुके हैं। यह गति अब तक की सबसे तेज मानी जा रही है और यही कारण है कि इस बार प्लेसमेंट सीजन को संस्थान के इतिहास में 'रिकॉर्ड ब्रेकिंग' कहा जा रहा है।

1700 से ज्यादा छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस वर्ष प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कुल 1700 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या बीटेक के छात्रों की है, जिनकी संख्या लगभग 1100 है। इसके अलावा एमटेक और आईडीडी (इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री) के करीब 550 छात्रों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है। पीएचडी के लगभग 40 छात्रों ने भी इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया है। यह आंकड़ा खुद इस बात का प्रमाण है कि छात्र प्लेसमेंट को लेकर कितने उत्साहित और तैयार हैं।

Uttarakhand Job News: आईटीआई डिप्लोमा धारियों की बल्ले-बल्ले, जर्मनी में कमाएंगें लाखों

पहले ही दिन 17 छात्रों को मिला करोड़ों का पैकेज

प्लेसमेंट की शुरुआत बेहद दमदार रही। पहले ही दिन 17 छात्रों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का सालाना पैकेज मिला। अब तक का सबसे बड़ा ऑफर 1.67 करोड़ रुपये सालाना का रहा, जो किसी भी तकनीकी संस्थान के लिए गर्व की बात है। वहीं, सबसे कम पैकेज 29.23 लाख रुपये सालाना का है, जो यह दर्शाता है कि न्यूनतम वेतन स्तर भी काफी मजबूत है। यह दिखाता है कि कंपनियां IIT BHU के छात्रों पर कितना भरोसा करती हैं और उनके कौशल को कितना महत्व देती हैं।

देश–दुनिया की 300 से ज्यादा कंपनियां हुईं शामिल

IIT BHU की बढ़ती प्रतिष्ठा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस बार प्लेसमेंट में करीब 300 नामी-गिरामी कंपनियां शामिल हुईं। इनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ग्रुप, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, थॉटस्पॉट, आईसीआईसीआई बैंक, गोदरेज, वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट और कई अन्य बड़ी मल्टीनेशनल एवं भारतीय कंपनियां शामिल हैं। टेक कंपनियों से लेकर फाइनेंस सेक्टर और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री तक-सभी प्रमुख क्षेत्रों की दिग्गज कंपनियों ने छात्रों को आकर्षक पैकेज ऑफर किए हैं।

प्लेसमेंट में IIT BHU ने मचाया धमाल (फोटो सोर्स- गूगल)

क्यों IIT BHU के छात्र हैं कंपनियों की पहली पसंद?

IIT BHU के छात्रों की लोकप्रियता के पीछे कई मजबूत कारण हैं। यहाँ के छात्र केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं रहते, बल्कि प्रैक्टिकल स्किल्स में भी बेहद दक्ष होते हैं। समस्या-समाधान, नवाचार, और नई तकनीक सीखने की क्षमता यहाँ के छात्रों की खास पहचान है।

कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता ने उन्हें टेक कंपनियों की पहली पसंद बनाया है। साथ ही, मैन्युफैक्चरिंग और फाइनेंस सेक्टर की कंपनियां भी छात्रों के विश्लेषणात्मक कौशल और तकनीकी समझ से बेहद प्रभावित रहती हैं। यही वजह है कि संस्थान में हर साल कंपनियों की संख्या और ऑफर्स की मात्रा तेजी से बढ़ रही है।

जो अभी तक प्लेस नहीं हुए, उनके लिए भी हैं ढेरों मौके

प्लेसमेंट प्रक्रिया अभी जारी है और दिसंबर के पूरे महीने तथा जनवरी में भी कई प्रतिष्ठित कंपनियां कैंपस में आने वाली हैं। जिन छात्रों को अभी तक ऑफर नहीं मिला है, उनके लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। पिछले वर्षों के आँकड़े देखें तो IIT BHU में आमतौर पर 85 से 90 फीसदी छात्र अंत में प्लेस हो जाते हैं। इस वर्ष भी ऐसा ही होने की उम्मीद जताई जा रही है, बल्कि इस बार यह प्रतिशत और बढ़ सकता है।

UP Govt Jobs: यूपी के इतने जिलों में निकली आंगनबाड़ी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन?

कुल मिलाकर, IIT BHU में इस वर्ष का प्लेसमेंट सीजन ऐतिहासिक साबित हो रहा है। छात्रों के हुनर, मेहनत और संस्थान की प्रतिष्ठा ने मिलकर यह साबित कर दिया है कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में IIT BHU देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की प्रमुख संस्थानों की कतार में मजबूती से खड़ा है।

इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग शुरुआत ने न केवल छात्रों में उत्साह भर दिया है बल्कि संस्थान की छवि को भी और अधिक मजबूत कर दिया है। छात्रों और शिक्षकों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी और यह साल प्लेसमेंट के मामले में गोल्डन ईयर साबित होगा।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 8 December 2025, 12:29 PM IST