Site icon Hindi Dynamite News

IDBI Jobs: आईडीबीआई में इस पद पर निकली बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन

बैंक में अपना पसंदीदा करियर बनाने वाले युवाओं के लिए खुशी का अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
IDBI Jobs: आईडीबीआई में इस पद पर निकली बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन

नई दिल्ली: बैंक में करियर तलाश रहे युवाओं के लिए जॉब के बारे में खुशखबरी है। आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) ग्रेड ‘O’ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किये हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (idbibank.in) पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 8 मई से 20 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा के 8 जून 2025 को आयोजित होने की संभावना है।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 676 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 मई 2025 के अनुसार 20 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंक, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए कम से कम 55% अंक अनिवार्य हैं। यह शैक्षणिक योग्यता 1 मई 2025 तक पूरी होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मार्कशीट व डिग्री प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों को पहले से तैयार रखें, क्योंकि चयन प्रक्रिया के दौरान इनकी आवश्यकता होगी।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स: आवेदक के पास उक्त दस्तावेजों की अनिवार्य रूप से जरूरत होगी।
• आवेदक का आधार कार्ड
• शिक्षा के प्रमाण पत्र (10th, 12th Marksheet)
• पासपोर्ट साइज फोटो
• रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी
• स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
• सिग्नेचर
• जाति प्रमाण पत्र

ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (idbibank.in) पर जाएं।
2.अब होमपेज पर जाएं और “Careers” सेक्शन पर क्लिक करें।
3.इसके बाद, “जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) ग्रेड ‘O’ की भर्ती: 2025-26” लिंक पर क्लिक करें।
4.पहले पंजीकरण करें और फिर आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
5.आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, और अंत में शुल्क का भुगतान करें।
6.फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदक आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना पढ़ लें। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर जॉब के बारे में पुख्ता जानकारी ले सकते हैं।

Exit mobile version