Site icon Hindi Dynamite News

Iran Terrorist Attack: ईरान में फिदायीन हमला, 8 लोगों की मौत, तीन आंतकी ढेर

ईरान एक बार फिर आतंकी हमले से दहल उठा है. आतंकी हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Iran Terrorist Attack: ईरान में फिदायीन हमला, 8 लोगों की मौत, तीन आंतकी ढेर

Iran: दक्षिण-पूर्वी ईरान में शनिवार को आतंकी हमले की खबर है। बंदूकधारियों ने अदालत में हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम पांच नागरिकों की मौत हुई है जबकि तीन अन्य की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर ने ग्रेनेड से हमला किया था। मरने में कुछ बच्चे भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार इस हमले में 13 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी जैश अल-जुल्म ने ली है, जिसे ईरान ने आतंकवादी समूह घोषित किया है।

बताया गया कि यह हमला सुबह के समय हुआ जब न्यायिक गतिविधियां सामान्य रूप से चल रही थीं।न्याय विभाग के परिसर में प्रवेश करते ही आतंकवादियों ने वहां मौजूद लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में घायलों और मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) ने आधिकारिक बयान में कहा है कि सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। घटना के बाद स्थिति आईआरजीसी के नियंत्रण में है।

घटना के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों हमलावरों को मार गिराया. ईरान की आधिकारिक न्यूज एजेंसी IRNA ने भी इस हमले की पुष्टि की है और बताया है कि हालात अब नियंत्रण में हैं।

घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमाओं से सटा हुआ है और यहां अक्सर आतंकवादी गतिविधियों की खबरें आती रही हैं। यह क्षेत्र लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बना हुआ है।

ईरानी अधिकारी इस हमले को न्याय व्यवस्था पर सीधा हमला मानते हुए आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं। जांच एजेंसियों ने हमलावरों की पहचान और उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
Exit mobile version