New Delhi: पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के टैम्पा शहर में आयोजित एक ब्लैक टाई डिनर पार्टी के दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ अपमानजनक और उकसाऊ भाषा का इस्तेमाल किया। इस डिनर पार्टी का आयोजन पाकिस्तानी मूल के व्यवसायी अदनान असद ने किया था।
मुनीर, जो कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार अमेरिका दौरे पर पहुंचे हैं, उन्होंने भारत के प्रति तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है, जबकि पाकिस्तान एक डंप ट्रक है जो कबाड़ और ईंट-पत्थर लेकर चलता है।” उन्होंने आगे कहा कि अगर यह डंप ट्रक मर्सिडीज से टकरा जाए, तो नुकसान किसका होगा?
इस तरह की तुलना करते हुए मुनीर ने अप्रत्यक्ष रूप से यह संकेत दिया कि भले ही भारत आर्थिक और सामरिक दृष्टि से मजबूत हो, पाकिस्तान उसे गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने अपनी बात को मजाकिया अंदाज में कहने की कोशिश की, लेकिन उसमें छिपी धमकी और कटुता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
सिंधु जल समझौते पर भड़के मुनीर
फील्ड मार्शल मुनीर ने भारत द्वारा सिंधु जल समझौते को सस्पेंड किए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम भारत द्वारा डैम बनाए जाने का इंतजार करेंगे और जब वे इसे पूरा कर लेंगे, तो हम उस पर एकसाथ 10 मिसाइलें छोड़ देंगे। सिंधु नदी भारत की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।”
उनके इस बयान को भारत के खिलाफ खुली युद्ध की धमकी के रूप में देखा जा रहा है। यह पहली बार है जब किसी पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख ने अमेरिकी धरती से भारत को सीधी सैन्य धमकी दी हो।
पूर्व से हमले की बात
मुनीर ने भारत के खिलाफ हमले की रणनीति का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के पूर्वी हिस्से से हमला शुरू करेगा, जहां भारत के मुख्य संसाधन स्थित हैं और फिर पश्चिम की ओर बढ़ेगा। यह बयान उनकी मानसिकता और रणनीतिक सोच को दर्शाता है, जिसमें तात्कालिक संतुलन की बजाय आक्रामकता और कट्टरता अधिक दिखती है।
कट्टर छवि और धार्मिक सोच
गौरतलब है कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पाकिस्तान के पहले ऐसे आर्मी चीफ हैं, जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एक मदरसे से ली है। उनकी छवि एक धार्मिक रूप से कट्टर जनरल की मानी जाती है। वे अक्सर अपने भाषणों और निर्णयों में मजहबी उदाहरणों का प्रयोग करते हैं।

