Site icon Hindi Dynamite News

कौन है राजेश खन्ना की ‘सीक्रेट वाइफ’ अनीता आडवाणी, फैला था बड़ा विवाद; जानिए पूरी सच्चाई

राजेश खन्ना की जिंदगी में अनीता आडवाणी का नाम एक बड़े विवाद से जुड़ा हुआ है। उन्होंने खुद को अभिनेता की 'सीक्रेट वाइफ' बताया और उनके निधन के बाद डिंपल कपाड़िया व परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। जानिए इस रिश्ते की पूरी सच्चाई और कानूनी लड़ाई की कहानी।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
कौन है राजेश खन्ना की ‘सीक्रेट वाइफ’ अनीता आडवाणी, फैला था बड़ा विवाद; जानिए पूरी सच्चाई

New Delhi: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे। 70 और 80 के दशक में वह लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे। लेकिन उनकी मौत के बाद एक नाम फिर से चर्चा में आया—अनीता आडवाणी, जिन्होंने खुद को राजेश खन्ना की ‘सीक्रेट वाइफ’ बताया।

कौन हैं अनीता आडवाणी?

अनीता आडवाणी हिंदी सिनेमा की एक पूर्व अदाकारा रही हैं जिन्होंने ‘दासी’, ‘आओ प्यार करें’ और ‘साजिश’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि फिल्मों में उन्हें विशेष पहचान नहीं मिली, लेकिन राजेश खन्ना के साथ अपने कथित रिश्ते को लेकर वे अक्सर मीडिया की नजरों में रहीं।

अनीता और राजेश खन्ना का रिश्ता

अनीता ने दावा किया था कि वो राजेश खन्ना के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं और अभिनेता के अंतिम समय तक उनके साथ ‘आशीर्वाद’ बंगले में रह रही थीं। उन्होंने यहां तक कहा कि वह करवा चौथ का व्रत भी उनके लिए रखती थीं और एक पत्नी की तरह उनकी देखभाल करती थीं।

उनका यह दावा तब और बड़ा मुद्दा बन गया जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से खुद को काका की ‘सीक्रेट वाइफ’ कहा और दावा किया कि डिंपल कपाड़िया से पहले भी वे राजेश खन्ना की जिंदगी में थीं।

कानूनी लड़ाई और विवाद

राजेश खन्ना की मौत के बाद साल 2012 में अनीता आडवाणी ने डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल खन्ना, रिंकी खन्ना और अक्षय कुमार के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अभिनेता की संपत्ति से जबरन निकाला गया जबकि वह पिछले 8 साल से उनके साथ रह रही थीं।

अनीता ने बांद्रा कोर्ट में आपराधिक मामला दर्ज कराया जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और वसीयत के गलत निष्पादन जैसे आरोप लगाए। उन्होंने खुद को राजेश खन्ना की वैध उत्तराधिकारी मानते हुए संपत्ति में हिस्सा मांगा।

हालांकि, खन्ना परिवार ने उनके सभी दावों को खारिज किया और कोर्ट ने अनीता को कानूनी रूप से कोई मान्यता नहीं दी।

बिग बॉस में खुलासे

बिग बॉस सीजन 7 का हिस्सा बनने के बाद अनीता ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए जिससे उनकी लोकप्रियता एक बार फिर बढ़ गई। उन्होंने अपने और राजेश खन्ना के रिश्ते को ‘गहरा, पवित्र और बिना किसी बंधन’ वाला बताया।

Exit mobile version