Site icon Hindi Dynamite News

TV Serial: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा और अभिरा में कौन है ज्यादा अमीर? जानिए संपत्ति और फीस का पूरा लेखा-जोखा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की तीसरी पीढ़ी की अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ और चौथी पीढ़ी की अभिरा यानी समृद्धि शुक्ला दोनों ही दर्शकों की पसंदीदा कलाकार हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है? आइए जानते हैं दोनों की कमाई और संपत्ति से जुड़ी जानकारी।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
TV Serial: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा और अभिरा में कौन है ज्यादा अमीर? जानिए संपत्ति और फीस का पूरा लेखा-जोखा

New Delhi: टीवी जगत का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ बीते 16 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इस शो में अब तक चार जनरेशन दिखाई जा चुकी हैं और हर जनरेशन के कलाकारों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। खास तौर पर तीसरी पीढ़ी की अक्षरा (प्रणाली राठौड़) और चौथी पीढ़ी की अभिरा (समृद्धि शुक्ला) ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। लेकिन अब सवाल उठता है कि दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है? आइए जानते हैं इनके नेटवर्थ और फीस का पूरा विवरण।

प्रणाली राठौड़: तीसरी जनरेशन की स्टार

प्रणाली राठौड़ ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई। वह सीरियल में नायरा और कार्तिक की बेटी की भूमिका में थीं और शो में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया।

प्रणाली को इस शो से जबरदस्त लोकप्रियता मिली। रिपोर्ट्स की मानें तो वे प्रति एपिसोड लगभग 60,000 रुपए फीस लिया करती थीं। सोशल मीडिया पर भी प्रणाली की लोकप्रियता कम नहीं है। उनके 2.4 मिलियन फॉलोवर्स इंस्टाग्राम पर हैं, जो उनकी फैन फॉलोइंग को दर्शाते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्रणाली राठौड़ की कुल संपत्ति 3 से 5 करोड़ रुपए के बीच है। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे अन्य सीरियल में भी काम किया है।

समृद्धि शुक्ला: चौथी जनरेशन की चहेती अभिरा

वहीं बात करें समृद्धि शुक्ला की, तो उन्होंने शो में अक्षरा की बेटी अभिरा का किरदार निभाया है। समृद्धि एक्टिंग में आने से पहले वॉयस आर्टिस्ट के रूप में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘डोरेमोन’, ‘छोटा भीम’ जैसे पॉपुलर कार्टून्स में भी आवाज दी है।

एक्टिंग की शुरुआत उन्होंने ‘सवी की सवारी’ से की और अब ‘ये रिश्ता’ में अपनी भूमिका से लाखों दिलों को जीता। समृद्धि प्रति एपिसोड 70 से 75 हजार रुपए फीस लेती हैं, जो प्रणाली से ज्यादा है। बावजूद इसके, उनकी नेटवर्थ सिर्फ 1 से 1.5 करोड़ रुपए बताई जाती है।

कौन है ज्यादा अमीर?

अगर केवल फीस की बात की जाए तो समृद्धि राठौड़ से ज्यादा फीस चार्ज करती हैं, लेकिन कुल संपत्ति के मामले में प्रणाली राठौड़ काफी आगे हैं। उनके पास ज्यादा प्रोजेक्ट्स का अनुभव, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया इनकम भी है।

Exit mobile version