Site icon Hindi Dynamite News

TV Serial: कसौटी ज़िंदगी की’ में प्रेरणा का दुख देख रो पड़ीं एक बुजुर्ग महिला, श्वेता तिवारी ने शेयर किया भावुक किस्सा

श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में ‘कसौटी ज़िंदगी की’ से जुड़ा एक भावुक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक बुजुर्ग महिला प्रेरणा के दुख से इतना जुड़ गईं कि वे एक्ट्रेस के घर मिलने पहुंच गईं और उन्हें गले लगाकर रोने लगीं।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
TV Serial: कसौटी ज़िंदगी की’ में प्रेरणा का दुख देख रो पड़ीं एक बुजुर्ग महिला, श्वेता तिवारी ने शेयर किया भावुक किस्सा

New Delhi: टीवी की दुनिया में कई ऐसे किरदार हुए हैं जो दर्शकों के दिल में हमेशा के लिए बस गए। इन्हीं में से एक है ‘कसौटी ज़िंदगी की’ की प्रेरणा, जिसे अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने इतनी संजीदगी और भावनात्मक गहराई से निभाया कि दर्शक उस किरदार के दुख और संघर्ष को खुद महसूस करने लगे।

आइकॉनिक शो

साल 2001 में स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ एकता कपूर का यह आइकॉनिक शो भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक मील का पत्थर माना जाता है। शो में श्वेता तिवारी और सीज़ान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था। लेकिन जो सबसे खास रहा, वो था प्रेरणा का भावनात्मक संघर्ष, जिसे श्वेता तिवारी ने बखूबी जिया।

पॉडकास्ट के दौरान श्वेता तिवारी

हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान श्वेता तिवारी ने एक ऐसा वाकया साझा किया, जिसने यह साबित कर दिया कि कलाकार और किरदार के बीच जुड़ाव दर्शकों के लिए कितना गहरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि एक बार सुबह-सुबह, जब वह अपने घर में सो रही थीं, तभी एक बुजुर्ग महिला दो लोगों के साथ उनके घर पहुंच गईं। उस समय उनके घर की सुरक्षा व्यवस्था बहुत मजबूत नहीं थी और वह पहले मंजिल पर रहा करती थीं।

श्वेता खुद भी अचानक हुई भावुक

श्वेता तिवारी ने बताया कि जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो वह बुजुर्ग महिला उन्हें देखकर रोने लगीं और गले लगाकर जोर-जोर से रोने लगीं। श्वेता खुद भी इस अचानक हुए भावुक पल से काफी स्तब्ध और भावुक हो गईं। उन्होंने महिला को अंदर बुलाया और सोफे पर बैठाया। बातचीत के दौरान पता चला कि वह महिला शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ की नियमित दर्शक थीं और प्रेरणा के किरदार से इतनी जुड़ चुकी थीं कि उसके दुख से वे खुद को रोक नहीं पाईं और श्वेता से मिलने चली आईं।

महिला ने कहा, “तुम्हारा दुख देखकर मुझसे सहन नहीं होता। तुम बहुत दुख में हो।” ये सुनकर श्वेता भी अपने आंसू रोक नहीं पाईं। उन्होंने महिला को समझाया कि शो की कहानी काल्पनिक है और असल ज़िंदगी से अलग है। उन्होंने उन्हें अपनी बेटी पलक तिवारी से मिलवाया और बताया कि टीवी पर दिखने वाली प्रेम और स्नेहा उनकी असल जिंदगी की बेटियां नहीं हैं। शो में जेनिफर विंगेट और करणवीर बोहरा ने प्रेरणा के बच्चों की भूमिका निभाई थी।

Exit mobile version