Bollywood News: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मेडॉक यूनिवर्स की ‘थम्मा’ इस दिन होगी रिलीज

मेडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स ने नया लोगो और ‘थम्मा’ का ट्रेलर रिलीज़ किया। इस दिवाली, थम्मा की खूनी प्रेम कहानी 21 अक्टूबर से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। जो इस यूनिवर्स की पहली फिल्म ‘स्त्री’ से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 27 September 2025, 6:09 PM IST

Mumbai: भारतीय सिनेमा में हॉरर और कॉमेडी का अनोखा संगम लेकर आई मैडॉक फिल्म्स ने अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) का नया लोगो जारी किया है। इस खास मौके पर लोगो का अनावरण खुद बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने किया, जो इस यूनिवर्स की पहली फिल्म ‘स्त्री’ से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं।

ऐसे हुई मेडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की शुरूआत

मेडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत ‘स्त्री’ से हुई, जिसने अपनी मज़ेदार कहानी और डरावनी शैली से दर्शकों को बहुत प्रभावित किया। इसके बाद ‘मुंज्या’ और ‘भेड़िया’ ने इस यूनिवर्स को और भी विस्तार दिया। अब इस दिवाली यानी 21 अक्टूबर 2025 को यूनिवर्स में नया चेहरा ‘थम्मा’ के रूप में जुड़ने जा रहा है।

भारतीय लोककथाओं से प्रेरित है ये फिल्म

‘थम्मा’ की कहानी भारतीय लोककथाओं की गहराई से प्रेरित है, जो एक रहस्यमयी और खूनी प्रेम कहानी को दर्शकों के सामने लेकर आएगी। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है और इसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि यह ट्रेलर सचमुच ‘थम्मा-कददार’ है यानि बेहद रोमांचक, मनोरंजक और उत्साहपूर्ण।

Bollywood News: सिल्वर स्क्रीन पर इस हीरो के साथ रोमांस करेंगी श्रद्धा कपूर

क्या है थम्मा की कहानी

‘थम्मा’ की कहानी न केवल डर और रोमांच से भरपूर है, बल्कि इसमें कॉमेडी के मज़ेदार तड़के भी दर्शकों को बांधे रखेंगे। यह फिल्म इस हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी के दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आ रही है, जो इस दिवाली अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

मेडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के निर्माता और निर्देशक दिनेश विजान ने ‘थम्मा’ को इस यूनिवर्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया है। उनका कहना है कि ‘थम्मा’ भारतीय लोककथाओं और आधुनिक सिनेमा का बेहतरीन मेल है, जो दर्शकों को एक नई और मजेदार कहानी के साथ प्रस्तुत करेगा।

Shradha Kapoor: आज 38वां जन्मदिन मना रही श्रद्धा कपूर, जानें फोन का वॉलपेपर क्यों बना चर्चा का विषय?

थम्मा को लेकर क्या कहा श्रद्धा कपूर ने

श्रद्धा कपूर ने कहा,'मैं इस यूनिवर्स का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और ‘थम्मा’ के नए लोगो का अनावरण करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह यूनिवर्स दर्शकों को एक नई शैली और मजेदार अनुभव देता रहेगा।"

मेडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) अब तक की सबसे अलग और रोमांचक हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी साबित हो रही है, जिसने बॉलीवुड में डर और हँसी के बीच एक खास संतुलन बनाया है। ‘स्त्री’, ‘मुंज्या’, ‘भेड़िया’ और अब ‘थम्मा’ के साथ यह यूनिवर्स नए आयामों को छू रहा है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 27 September 2025, 6:09 PM IST