New Delhi : सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मामला केवल टीवी और मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राजनीति की गलियों तक जा पहुंचा है। खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने का प्रस्ताव मिला है।
बिग बॉस 19 की ऑफिशियल घोषणा
हाल ही में बिग बॉस 19 की ऑफिशियल घोषणा की गई है और बताया गया है कि यह शो 24 अगस्त 2025 से शुरू होगा। हालांकि, शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नामों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन तेज प्रताप यादव का नाम सामने आना, शो में राजनीति की एंट्री का संकेत जरूर देता है।
तेज प्रताप यादव को कॉल कर शो में भाग लेने का प्रस्ताव
सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने खुद तेज प्रताप यादव को कॉल कर शो में भाग लेने का प्रस्ताव दिया है। तेज प्रताप ने भी इस कॉल की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में सोचने के लिए समय चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं चुनाव लड़ूं या बिग बॉस खेलूं, ये फैसला चुनाव के बाद करूंगा।”
तेज प्रताप यादव हमेशा से ही अपने अलग अंदाज़ और विवादों के कारण चर्चा में रहते हैं। चाहे वह अपने पहनावे की वजह से हों या राजनीतिक बयानों के कारण, तेज प्रताप का नाम हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहा है। शायद यही वजह है कि बिग बॉस जैसे ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर शो में उन्हें एक दिलचस्प प्रतिभागी के रूप में देखा जा रहा है।
आधिकारिक पुष्टि
हालांकि, अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि बिग बॉस या कलर्स टीवी की ओर से नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेजी से फैल रही है। शो की थीम इस बार “राजनीति और रिवाइंड” बताई जा रही है, ऐसे में तेज प्रताप जैसे राजनीतिक चेहरा शो के लिए बिलकुल फिट बैठते हैं।
अगर तेज प्रताप यादव बिग बॉस 19 में शामिल होते हैं, तो यह पहली बार नहीं होगा जब कोई राजनेता इस मंच पर नजर आएगा, लेकिन उनकी उपस्थिति निश्चित रूप से शो को एक अलग धार दे सकती है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप यादव सलमान खान के इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं या फिर राजनीति के मैदान को ही प्राथमिकता देते हैं। फिलहाल तो यह खबर ही शो की लोकप्रियता को और ऊंचाई दे रही है।