Site icon Hindi Dynamite News

Saiyaara Review: ‘सैयारा’ देख आलिया भट्ट हुईं इमोशनल, कहा- एक बार देखना काफी नहीं…

फिल्म 'सैयारा' ने रिलीज के साथ ही दर्शकों और सेलेब्स का दिल जीत लिया है। आलिया भट्ट ने भी हाल ही में यह फिल्म देखी और इसकी दिल से तारीफ की। उन्होंने कहा कि अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे दो मैजिकल स्टार्स का जन्म हुआ है। आलिया ने फिल्म की इमोशनल गहराई, संगीत और मोहित सूरी के निर्देशन को बेहद खास बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक बार देखना काफी नहीं, मैं दोबारा ये फिल्म जरूर देखूंगी।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Saiyaara Review: ‘सैयारा’ देख आलिया भट्ट हुईं इमोशनल, कहा- एक बार देखना काफी नहीं…

New Delhi: बॉलीवुड निर्देशक मोहित सूरी की हालिया फिल्म ‘सैयारा'(Saiyaara) ने जहां दर्शकों और समीक्षकों के दिलों में जगह बना ली है, वहीं अब फिल्म को लेकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी खुलकर तारीफ करती नजर आई हैं। आलिया ने न सिर्फ फिल्म देखी, बल्कि उसकी स्टारकास्ट और निर्देशक की भावुकता से भरी तारीफ भी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपनी फीलिंग्स बयां की और बताया कि वह दोबारा यह फिल्म देखने का प्लान बना रही हैं।

आलिया ने कहा- दो खूबसूरत स्टार्स का जन्म हुआ है

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी और लीड स्टारकास्ट- अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आ रहे हैं। आलिया ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘यह कहना गलत नहीं होगा कि दो खूबसूरत, मैजिकल स्टार्स का जन्म हो गया है। अनीत पड्डा, अहान पांडे… मुझे याद नहीं कि आखिरी बार कब मैंने किसी नए कलाकार को इतनी ईमानदारी और चमक के साथ परदे पर देखा हो। मैं तुम्हारी आंखों में स्टार्स देख रही हूं। मैं तुम्हें बार-बार देख सकती हूं, और सच कहूं तो देखूंगी भी।’

आलिया ने यह भी लिखा कि उन्होंने अपनी भावनाएं पहले व्यक्तिगत रूप से दोनों कलाकारों से साझा की थीं, लेकिन अब दोबारा सोशल मीडिया पर लिखना जरूरी महसूस हुआ क्योंकि एक बार कहना काफी नहीं था।

मोहित सूरी की फिल्म ने दिल को छू लिया

आलिया भट्ट ने निर्देशक मोहित सूरी की प्रशंसा करते हुए लिखा, इस खूबसूरत जहाज के कप्तान मोहित सूरी को सलाम। आपने एक ऐसी फिल्म बनाई है जो सिर्फ देखने की नहीं बल्कि महसूस करने की चीज़ है। फिल्म, उसकी फीलिंग और उसका म्यूजिक… सब कुछ दिल और आत्मा को छू लेने वाला है। आपने मुझे वो फीलिंग्स महसूस कराईं जो सिर्फ फिल्में ही दिला सकती हैं।

‘सैयारा’ के मैजिकल स्टार्स (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

आलिया ने आगे कहा कि ‘सैयारा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक ‘मोमेंट’ है, जो हमेशा याद रहेगा। उन्होंने पूरी टीम और प्रोडक्शन हाउस YRF (Yash Raj Films) को इस जादुई अनुभव के लिए बधाई दी।

डेब्यू स्टार्स की परफॉर्मेंस बनी चर्चा का विषय

‘सैयारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा की परफॉर्मेंस को लेकर दर्शकों और सेलेब्रिटीज के बीच जबरदस्त चर्चा है। दोनों ने अपने पहले ही प्रोजेक्ट में इतनी गहराई और ईमानदारी से अभिनय किया कि वे दर्शकों के दिलों में उतर गए।

मोहित सूरी, जिन्होंने ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’, और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जैसी रोमांटिक और इमोशनल फिल्मों से एक खास पहचान बनाई है, इस फिल्म के साथ एक बार फिर उसी भावनात्मक गहराई में लौट आए हैं।

फिल्म अभी सिनेमाघरों में चल रही है और अगर आपने अब तक नहीं देखी है, तो हो सकता है कि आप भी आलिया की तरह इसे एक बार से ज्यादा देखना चाहें।

Exit mobile version