OTT Release This Friday: रोमांस, थ्रिल और कॉमेडी का धमाका, 9 नई फिल्में-सीरीज होंगी स्ट्रीम

साल का दूसरा शुक्रवार OTT दर्शकों के लिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है। इस शुक्रवार Netflix, Prime Video, JioHotstar और Sony LIV पर रिलीज होंगी नई फिल्में और वेब सीरीज। रोमांटिक ड्रामा, थ्रिलर, ऐतिहासिक और क्राइम कंटेंट से भरपूर पूरी लिस्ट यहां पढ़ें।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 January 2026, 1:38 PM IST

Mumbai: साल का दूसरा शुक्रवार OTT दर्शकों के लिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है। 9 जनवरी को Netflix, Prime Video, JioHotstar, Sony LIV और ZEE5 जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इस हफ्ते की OTT लिस्ट में रोमांटिक ड्रामा, ऐतिहासिक सीरीज, क्राइम डॉक्यूमेंट्री, एक्शन थ्रिलर और हल्की-फुल्की कॉमेडी तक सब कुछ शामिल है। अगर आप ठंड के मौसम में घर बैठे वीकेंड को खास बनाना चाहते हैं, तो ये नई रिलीज आपकी वॉचलिस्ट के लिए परफेक्ट हैं।

पीपल वी मीट ऑन वेकेशन | Netflix

एमिली हेनरी के लोकप्रिय नॉवेल पर आधारित यह रोमांटिक ड्रामा दो दोस्तों की कहानी दिखाता है, जिनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगती है। एमिली बैडर और टॉम ब्लिथ की केमिस्ट्री इस सीरीज को खास बनाती है। यह शो 9 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

पीपल वी मीट ऑन वेकेशन (img Source: Google)

द पिट सीजन 2 | JioHotstar

पहले सीजन के बाद अब यह मेडिकल ड्रामा और ज्यादा इमोशनल हो गया है। पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग ट्रॉमा मेडिकल सेंटर में काम करने वाले डॉक्टरों की जिंदगी और चुनौतियों को 4 जुलाई वीकेंड की पृष्ठभूमि में दिखाया गया है।

फ्रीडम एड मिडनाइट सीजन 2 | Sony LIV

निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी यह ऐतिहासिक सीरीज भारत की आज़ादी के बाद के राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल को दर्शाती है। इतिहास में दिलचस्पी रखने वाले दर्शकों के लिए यह सीरीज जरूर देखने लायक है।

अल्फा मेल्स सीजन 4 | Netflix

स्पेनिश कॉमेडी सीरीज का चौथा सीजन चार दोस्तों की जिंदगी, रिश्तों और बदलती सोच को मजेदार अंदाज में दिखाता है। हल्की कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन है।

अल्फा मेल्स सीजन 4 (img source: google)

दे दे प्यार दे 2 | Netflix

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर सुपरहिट फिल्म का यह सीक्वल फैमिली ड्रामा और रोमांस से भरपूर है। आर. माधवन की एंट्री कहानी को नया ट्विस्ट देती है।

Filmfare OTT Awards 2025: विक्रांत मैसी-जयदीप अहलावत का जलवा, ये दो सीरीज़ बनीं रात की सबसे बड़ी विजेता

अ थाउजेंड ब्लोस| JioHotstar

महिला अपराध सिंडिकेट पर आधारित यह सीरीज सत्ता, बदले और सर्वाइवल की कहानी पेश करती है। मजबूत किरदार और डार्क टोन इसकी खासियत हैं।

मास्क | ZEE5

एक नकाबपोश गैंग और भ्रष्ट प्राइवेट डिटेक्टिव की कहानी पर आधारित यह तमिल थ्रिलर सस्पेंस पसंद करने वालों को पसंद आएगी।

बाल्टी | Prime Video

कबड्डी खिलाड़ियों की जिंदगी, आपसी टकराव और संघर्ष पर बनी यह बाइलिंग्वल स्पोर्ट्स फिल्म एनर्जी से भरपूर है।

Madhuri Dixit OTT Comeback: ‘मिसेज देशपांडे’ कब और कहां देखें? जानिए रिलीज डेट, एपिसोड और कहानी

हनीमून से हत्या | ZEE5

सच्ची घटनाओं पर आधारित यह क्राइम डॉक्यूमेंट्री शादी के पीछे छिपे खौफनाक सच को सामने लाती है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 8 January 2026, 1:38 PM IST