Site icon Hindi Dynamite News

One Piece Season 2: वन पीस सीजन 2 की शूटिंग पूरी, मेकर्स ने रिलीज डेट को लेकर किया बड़ा खुलासा

नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित लाइव-एक्शन पाइरेट एडवेंचर सीरीज़ ‘वन पीस’ के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ का पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
One Piece Season 2: वन पीस सीजन 2 की शूटिंग पूरी, मेकर्स ने रिलीज डेट को लेकर किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: ‘वन पीस’ के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मेकर्स ने घोषणा की है कि सीजन 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब इसकी रिलीज डेट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि वन पीस सीजन 2 की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा शुक्रवार, 31 मई को नेटफ्लिक्स के TUDUM इवेंट के दौरान की जाएगी।

शो के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक बिहाइंड-द-सीन फोटो शेयर कर इस बात की पुष्टि की है कि सीजन 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इंस्टाग्राम पोस्ट में मेकर्स ने लिखा, “TUDUM बस आने ही वाला है… और इसके साथ कुछ मीठा भी होगा।” इससे यह साफ हो गया है कि रिलीज की तारीख का खुलासा बहुत जल्द होने वाला है।

वन पीस सीजन 2 जल्द होगा नेटफ्लिक्स पर रिलीज

वन पीस का सीजन 1 नेटफ्लिक्स पर दुनियाभर में सुपरहिट साबित हुआ था। रिलीज के दो हफ्तों से भी कम समय में इसे 37.8 मिलियन बार देखा गया और यह दुनिया भर में नंबर 1 टाइटल बन गया। रॉटन टोमाटोज़ पर 96% ऑडियंस स्कोर के साथ इसे “सर्टिफाइड फ्रेश” का दर्जा भी मिला।

वन पीस सीजन 2 की शूटिंग पूरी

सीजन 2 की कहानी में कई नए लोकेशन और किरदार देखने को मिलेंगे। क्रिएटर ईइचिरो ओडा ने पहले ही बताया था कि इस बार कहानी में लॉगटाउन, रिवर्स माउंटेन (ट्विन केप्स), व्हिस्की पीक, लिटिल गार्डन और ड्रम आइलैंड जैसे दिलचस्प स्थान शामिल होंगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एडवेंचर और भी रोमांचक होने वाला है।

सीजन 2 में पुराने किरदारों की वापसी होगी, जिनमें इनाकी गोडॉय (मंकी डी. लफी), मैकेंयू (ज़ोरो), एमिली रुड (नामी), जैकब रोमेरो (उसोप) और टैज़ स्काईलर (सैनजी) शामिल हैं। वहीं, कई नए चेहरे भी इस बार दर्शकों को देखने को मिलेंगे।

नए कास्ट मेंबर्स में शामिल हैं-

इस सीज़न का निर्माण शुइशा के सहयोग से टुमॉरो स्टूडियो और नेटफ्लिक्स ने मिलकर किया है। सीजन 2 में मैट ओवेन्स सह-शो रनर, लेखक और कार्यकारी निर्माता के रूप में वापसी कर रहे हैं।

फैंस को अब 31 मई का बेसब्री से इंतजार है, जब TUDUM इवेंट में वन पीस सीजन 2 की रिलीज डेट का खुलासा होगा।

Exit mobile version