Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment News: ‘सरदार जी 3’ पर बवाल के बीच दिलजीत दोसांझ को लेकर इस फेमस सिंगर ने दिया कड़ा बयान

फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से इस पर विवाद हो रहा है। वो इसलिए क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Entertainment News: ‘सरदार जी 3’ पर बवाल के बीच  दिलजीत दोसांझ  को लेकर इस फेमस सिंगर ने दिया कड़ा बयान

नई दिल्ली: फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से इस पर विवाद हो रहा है। वो इसलिए क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं। FWICE ने भी फिल्म की रिलीज और कास्टिंग पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने हानिया के साथ दिलजीत दोसांझ के काम करने पर भी नाराजगी जताई है।

दिलजीत ने दिया था बयान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   जब इस विवाद पर दिलजीत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग पहलगाम हमले से पहले ही पूरी हो गई थी। आपको बता दें कि फिल्म कब रिलीज हो रही है, इस पर मेकर्स की तरफ से कोई अपडेट नहीं है। लेकिन दिलजीत को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

मीका सिंह, बी प्राक, गुरु रंधावा कुछ ऐसे पंजाबी सिंगर हैं जो दिलजीत से नाराज हैं। मीका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि दिलजीत ने गलती की है। अगर वो माफी मांग लें तो सबसे बड़ी बात होगी। हाल ही में आजतक चैनल से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान मीका ने भी अपने विचार सामने रखे।

मीका ने दिया बयान

मीका ने कहा- सबसे पहले तो मैं दिलजीत के चाहने वालों से कहना चाहूंगा कि वो बहुत प्यारा लड़का है। कभी-कभी हम सब गलतियां कर देते हैं। लेकिन अगर वो माफी मांग ले। और लोगों को बताए कि फिल्म पहले ही शूट हो चुकी है, तो अच्छा रहेगा। आपने सीधे इसका ट्रेलर लॉन्च कर दिया. यहां इतना विवाद हो गया है। सबसे पहले तो दिलजीत को आगे आने की जरूरत नहीं है।

उनकी पूरी टीम है। उन्हें जवाब देना चाहिए। लेकिन वो भी जवाब नहीं दे रहे हैं. वो जवाब भी नहीं दे रहे हैं। न ही उन्होंने पोस्ट डिलीट की है। उन्हें बस फिल्म एडिट करनी चाहिए। लेकिन उनकी तरफ से कुछ नहीं है। वो कह रहे हैं कि ठीक है, हम इंडिया में नहीं करेंगे, हम ओवरसीज में करेंगे, तो कहीं न कहीं ये तरीका गलत है।

हमें पाकिस्तानी दर्शकों या पाकिस्तानी अभिनेत्रियों से कोई दिक्कत नहीं है। पाकिस्तान से कोई दिक्कत नहीं है, हम जिस दौर से गुजर रहे हैं, जिस दौर से गुजर रहे हैं, हमारे रिश्ते, हमारे संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं. तो जब चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, तो आप फिल्म को तब रिलीज कर सकते थे, जब रिश्ते ठीक हो जाएं. आपने हमें इतना इंतजार करवाया और ऊपर से आप न तो सॉरी बोल रहे हैं और न ही बता रहे हैं कि क्या हो रहा है।

वाणी-फवाद की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर मीका ने ये कहा

मीका ने कहा कि वाणी कपूर और फवाद की फिल्म रिलीज होने वाली थी, मैंने उस बारे में भी बात की थी। मैंने यहां तक ​​कहा कि उनका म्यूजिक भी हटा देना चाहिए। जो गलत है, वो गलत है। मैं दिलजीत के खिलाफ नहीं हूं। जब पहलगाम हमला हुआ, तो हानिया ने अपने देश का समर्थन किया। उसने अपने देश के लिए स्टैंड लिया।

100% उसने अपने देश का प्रचार किया, आपको भी करना चाहिए, आपको भी एनडीए का पक्ष लेना चाहिए। देश सबसे पहले है। वो खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है। न ही पोस्ट कर रहा है। या तो ये पब्लिसिटी स्टंट है। आपको माफी मांगनी चाहिए। वक्त ऐसा ही है, धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। मैं मानता हूं कि नुकसान होगा, लेकिन अगर आपने फिल्म के ट्रेलर से पहले हमें बता दिया होता, तो शायद इतना हंगामा नहीं होता।

Exit mobile version