Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood News: धर्मेंद्र की इस फिल्म ने विदेश में मचाया था धमाल, करोड़ों में बिके थे टिकट

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की 1977 में रिलीज फिल्म ‘धरम वीर’ ने भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में भी जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इस फिल्म ने रूस में तीन करोड़ से अधिक टिकट बेचकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया और धर्मेंद्र को मिला ‘आयरन मैन’ का टाइटल।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Bollywood News: धर्मेंद्र की इस फिल्म ने विदेश में मचाया था धमाल, करोड़ों में बिके थे टिकट

Mumbai: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जिन्हें ‘हीमैन’ के नाम से जाना जाता है, आज 89 वर्ष की उम्र में भी अपने फैंस के दिलों में उतने ही लोकप्रिय हैं जितने अपने फिल्मी दौर में थे। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन उनमें से एक फिल्म ऐसी है जिसने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी भारी लोकप्रियता हासिल की और धर्मेंद्र को ‘आयरन मैन’ का खिताब दिलाया।

यह फिल्म है ‘धरम वीर’, जो साल 1977 में रिलीज हुई थी। इस पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म ने न सिर्फ भारत में शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि रूस जैसे देश में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।

‘धरम वीर’ ने रूस में बेचे 3 करोड़ टिकट

उस दौर में जब भारतीय सिनेमा की पहुंच वैश्विक स्तर पर सीमित थी, तब ‘धरम वीर’ ने रूस में ऐसा जलवा बिखेरा कि इसके तीन करोड़ से अधिक टिकट बिक गए। यह आंकड़ा आज के लिहाज से भी बेहद प्रभावशाली है। फिल्म ने इस सफलता के चलते धर्मेंद्र को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई और उन्हें ‘आयरन मैन ऑफ बॉलीवुड’ कहा जाने लगा।

धरम वीर (सोर्स-गूगल)

भारत में भी मचाया था धमाल

‘धरम वीर’ भारत में भी जबरदस्त हिट रही। फिल्म 50 हफ्तों से अधिक सिनेमाघरों में चली और उस समय की दूसरी सबसे बड़ी हिट बनकर उभरी। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ जीनत अमान, नीतू सिंह, प्राण, जीवन और रंजीत जैसे बड़े सितारे नजर आए थे।

एक दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने भी एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। उन्होंने फिल्म में धर्मेंद्र के बचपन का रोल निभाया था, जो फैंस के लिए एक सरप्राइज एलिमेंट था।

फरवरी 2024 में दिखे थे आखिरी बार

धर्मेंद्र अब फिल्मों से काफी हद तक दूर हो गए हैं। उन्हें आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। इसके बाद वे मुंबई की हलचल से दूर, अपने फार्महाउस में शांत जीवन बिता रहे हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं।

Exit mobile version