Site icon Hindi Dynamite News

Salman Khan Case: जानिये क्या है वो मामला जिसने बढ़ाई बॉलीवुड स्टार सलमान खान की टेंशन, किस्मत पर फैसला आज

जोधपुर का बहुचर्चित कांकाणी काला हिरण शिकार मामला एक बार फिर चर्चा में है। सलमान खान और अन्य सितारों की अपीलों पर राजस्थान हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Salman Khan Case: जानिये क्या है वो मामला जिसने बढ़ाई बॉलीवुड स्टार सलमान खान की टेंशन, किस्मत पर फैसला आज

Jodhpur: राजस्थान का बहुचर्चित कांकाणी काला हिरण शिकार मामला आज एक बार फिर सुर्खियों में है। इस केस में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अन्य फिल्मी हस्तियों के खिलाफ करीब 26 साल से कानूनी लड़ाई जारी है। जोधपुर हाईकोर्ट में सोमवार को इस मामले की अहम सुनवाई होनी है। सभी की निगाहें आज अदालत के फैसले पर टिकी हुई हैं।

सलमान खान की अपील पर फोकस

जोधपुर की निचली अदालत ने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा सुनाई थी। इस सजा के खिलाफ सलमान खान ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर रखी है। आज की सुनवाई में उनकी इस अपील पर बहस होगी। सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने हाईकोर्ट से प्रार्थना की थी कि सभी अपीलों की सुनवाई एक साथ की जाए, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

राज्य सरकार की चुनौती

इस मामले में सह-अभियुक्त अभिनेता सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह को ट्रायल कोर्ट ने बरी कर दिया था। हालांकि राजस्थान सरकार ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। सरकार की ओर से दायर लीव टू अपील पर भी आज ही सुनवाई होगी। अगर हाईकोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया तो उन सभी आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं जिन्हें पहले राहत मिल चुकी थी।

सभी अपीलों की एक साथ सुनवाई

पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि इस केस से जुड़ी सभी अपीलों को एक साथ सुना जाएगा। आज की कार्यवाही में इसी क्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। यह मामला हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप शाह की एकलपीठ में लिस्टेड है। वाद सूची में इस केस को क्रम संख्या 92, 93 और 94 पर रखा गया है। माना जा रहा है कि अदालत की दिशा-निर्देश इस लंबे समय से चल रहे मामले में नई राह तय कर सकते हैं।

Bigg Boss 19: ‘वीकेंड का वार’ होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान, जानिए किन दो एक्टर्स ने संभाली कमान

26 साल पुराना मामला

यह पूरा मामला वर्ष 1998 का है, जब फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग जोधपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में चल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे सहित अन्य लोगों ने काले हिरण का शिकार किया। सलमान खान के खिलाफ तीन शिकार के केस और एक अवैध हथियार का मामला दर्ज हुआ था।

निचली अदालत ने उन्हें दो मामलों में पांच-पांच साल की सजा और एक मामले में एक साल की सजा सुनाई थी। इनमें से दो मामले अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं, जबकि कांकाणी काला हिरण शिकार केस की सुनवाई जोधपुर हाईकोर्ट में हो रही है।

‘दबंग’ के 15 साल बाद फिर गरजे अभिनव कश्यप, बोले- सलमान खान हैं अपराधी और बदतमीज

फैसले पर टिकी निगाहें

सलमान खान और अन्य सितारे फिलहाल जमानत पर हैं। अगर हाईकोर्ट सलमान की अपील खारिज करता है तो उनकी सजा बरकरार रह सकती है। वहीं, यदि राज्य सरकार की अपील पर कोर्ट ने संज्ञान लिया तो पहले से बरी सह-अभियुक्तों की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसे में आज की सुनवाई को लेकर न केवल अदालत बल्कि पूरे बॉलीवुड और सलमान के प्रशंसक भी बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Exit mobile version