New Delhi: बिग बॉस 18 की पूर्व प्रतिभागी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कशिश कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने क्रिकेट और एंटरटेनमेंट दोनों ही दुनिया में हलचल मचा दी है।
इंटरव्यू में किया खुलासा
हाल ही में फिल्मी ज्ञान वायरलो दिए इंटरव्यू में कशिश कपूर ने खुलासा किया कि बिग बॉस के घर में उनके साथ एक बेहद मशहूर क्रिकेटर ने अनुचित व्यवहार किया था। हालांकि, उन्होंने उस क्रिकेटर का नाम लेने से इनकार किया, लेकिन कहा कि वह इस अनुभव को कभी नहीं भूल पाएंगी।
पॉपुलर क्रिकेटर
कशिश ने बताया, “वो एक पॉपुलर क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि अकेले में मिलो। मुझे बहुत अजीब लगा। मैंने साफ-साफ कह दिया, ‘आप क्रिकेटर होंगे अपने घर पर, मेरे लिए आप सिर्फ एक लड़के हैं। अगर इंप्रेस करना है तो कुछ और करना होगा, सिर्फ इस बात से कि आप क्रिकेटर हैं, मैं इंप्रेस नहीं होने वाली।’”
उन्होंने आगे कहा कि उस क्रिकेटर को शायद ये लगा कि मशहूर होने की वजह से वह जो चाहे कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने तुरंत ऐसी सोच को नकार दिया। कशिश ने यह भी कहा कि ‘आप अपने प्रोफेशन में अच्छे हो सकते हैं, लेकिन मेरे लिए आप भी आम इंसान की तरह हो।’
यह पहली बार नहीं है जब कशिश कपूर विवादों में आई हैं। जुलाई 2025 में उन्होंने मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित अपने घर से 4.5 लाख रुपये नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में उन्होंने अपने घरेलू सहायक सचिन कुमार चौधरी पर आरोप लगाया था, जो घटना के बाद से फरार है।
कशिश के अनुसार, वह रकम उन्होंने अपनी मां को भेजने के लिए रखी थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि पैसे अलमारी में सुरक्षित रखे थे, लेकिन अचानक गायब हो गए।
सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स
कशिश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वह आए दिन अपने स्टाइलिश लुक्स और बिंदास बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं।
उनके हालिया बयान ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि शोबिज और खेल की दुनिया में महिलाएं किस तरह के दबाव और असहज परिस्थितियों का सामना करती हैं।
फिलहाल, उन्होंने उस क्रिकेटर का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन उन्होंने यह जरूर साफ कर दिया है कि वह किसी भी अनुचित व्यवहार के खिलाफ चुप नहीं रहेंगी।