Anupama: हादसे से बचेंगी अनुपमा, राही बनी सहारा, क्या मां-बेटी के रिश्ते की कड़वाहट होगी खत्म?

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा नए ट्विस्ट और ड्रामे से भर गया है। अपकमिंग एपिसोड में जहां शादी की रस्मों के बीच जूता चुराई की रिवाज महाभारत का रूप ले लेगी, वहीं अनु के पल्लू में आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते बचेगा। क्या इस घटना के बाद राही अपनी मां से नफरत भूल जाएगी?

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 August 2025, 3:31 PM IST

New Delhi: स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल अनुपमा हर बार दर्शकों को नए-नए ट्विस्ट और इमोशन्स से भर देता है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर इस शो के ताजा प्रोमो ने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। अपकमिंग एपिसोड में शादी की रस्मों के बीच एक ऐसा मोड़ आएगा जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देगा। वहीं दूसरी ओर अनुपमा की जिंदगी पर खतरा मंडराएगा और बेटी राही के साथ उसका भावुक रिश्ता फिर सुर्खियों में रहेगा।

जूता चुराई से मचेगा बवाल

शादी के दौरान सबसे दिलचस्प रस्म होती है जूता चुराई। इसी रिवाज को लेकर अब सीरियल अनुपमा में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा। प्रोमो में दिखाया गया है कि जब राही, माही और परी अंश के जूते खोज रही होंगी तो उन्हें पता चलेगा कि जूते तो पहले ही जस्सी और भारती ने चुरा लिए हैं। लेकिन असली ट्विस्ट तब आता है जब यह खुलासा होता है कि जूते जस्सी के पास से भी गायब हो चुके हैं।

दोनों टीमें इस रस्म को इज्जत का सवाल बना लेती हैं और हर कोई बेचैनी से जूते ढूंढता नजर आता है। तभी सामने आता है कि जूते तो मामाजी पहनकर इधर-उधर घूम रहे हैं। इस नजारे को देखकर सभी लोग उन पर टूट पड़ते हैं और मजेदार माहौल बन जाता है। प्रोमो ने साफ कर दिया है कि आने वाले एपिसोड में दर्शकों को भरपूर हंसी-मजाक और मस्ती देखने को मिलेगी।

अनु को लगी आग, राही ने बचाई मां की जान

जहां एक ओर हल्के-फुल्के पलों से शादी का माहौल गुलजार होगा, वहीं दूसरी ओर अनुपमा के साथ बड़ा हादसा होते-होते बचेगा। दरअसल, आरती के दौरान अनुपमा का पल्लू जलते दीपक पर गिर जाता है और उसमें आग लग जाती है। यह देखकर बेटी राही घबरा जाती है और तुरंत दौड़कर अपनी मां को बचा लेती है। राही अपनी मां को गले लगाकर कहती है कि अगर आपको कुछ हो जाता तो मेरा क्या होता।

यह दृश्य बेहद भावुक होगा क्योंकि लंबे समय से मां-बेटी के बीच दूरियां बनी हुई हैं। अनु को भी अपनी बेटी का प्यार पाकर सुकून मिलेगा।

क्या मां-बेटी के रिश्ते सुधरेंगे?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस घटना के बाद राही अपनी मां के प्रति नफरत को भूल जाएगी? शो में पहले भी कई बार ऐसे हालात बने हैं जब राही को अपनी मां की चिंता हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने फिर दूरी बना ली। दर्शक अब बेसब्री से यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि क्या इस बार राही का दिल बदल पाएगा या फिर वही पुराना सिलसिला दोहराया जाएगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 August 2025, 3:31 PM IST