Site icon Hindi Dynamite News

अंकिता लोखंडे के फैंस हुए खुश, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के प्रोमो में दी बड़ी खुशखबरी

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। जानिए पूरा मामला
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
अंकिता लोखंडे के फैंस हुए खुश, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के प्रोमो में दी बड़ी खुशखबरी

मुंबई: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका कोई नया प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें हैं। हाल ही में रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता खुद को प्रेग्नेंट बताते हुए नजर आती हैं। उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और फैंस उन्हें मां बनने की बधाइयां दे रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक मस्ती के मूड में अंकिता के हाथ से एक सामग्री छीनकर भागते हैं। इस पर अंकिता उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ती हैं, लेकिन तुरंत रुक जाती हैं और कहती हैं, “मैं प्रेग्नेंट हूं, मैं भाग नहीं सकती।” इसके बाद कृष्णा मजाक में गाना गाने लगते हैं, “आज हमारे घर में आ रहा लल्ला है।” शो के होस्ट करण कुंद्रा भी चौंकते हुए अंकिता के पास आते हैं और पूछते हैं, “सच में प्रेग्नेंट हो?” इस पर अंकिता शर्मा जाती हैं और कोई जवाब नहीं देतीं।

सोशल मीडिया पर तूफान

इस छोटे से वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अब तक की सबसे अच्छी खबर! अंकिता मम्मी बनने वाली हैं।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “बधाई हो मैम।” कई फैंस पहले से ही यह अंदाजा लगा रहे थे कि अंकिता शायद प्रेग्नेंट हैं।

वाकई में खुशखबरी

हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक अंकिता लोखंडे या उनके पति विक्की जैन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि यह सिर्फ शो के लिए मजाक था या वाकई में कोई खुशखबरी है।

फैंस को बेसब्री से इंतजार

बता दें कि अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर 2021 को बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की थी। दोनों ने 2018 से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। शादी के बाद से ही दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लाइफ के खूबसूरत पलों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि क्या अंकिता वाकई में मां बनने वाली हैं या यह सिर्फ एक रियलिटी शो का मजाक था।

Exit mobile version