Patna: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन और महागठबंधन की उम्मीदवार दिव्या गौतम इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव में सुर्खियों में हैं। दिव्या गौतम इस बार दीघा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था, रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा होगी।
एनडीए सरकार के सिर्फ झूठे वादे
दिव्या गौतम ने कहा, “हम मुद्दों की राजनीति करते हैं। बिहार में विकास की बात करने वाली सरकार ने जनता को सिर्फ धोखा दिया है। एनडीए सरकार ने जो वादे किए, वे सभी जमीनी स्तर पर झूठे साबित हुए हैं।”
नीतीश सरकार पर खुलकर बोला हमला
उन्होंने नीतीश सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “सरकार शराबबंदी की बात करती है, लेकिन उसी के संरक्षण में नशे की ब्लैक मार्केट फल-फूल रही है। व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, यह बताता है कि बिहार में कानून व्यवस्था कितनी बदहाल है।”
सरकारी कर्मचारी करते है गरीबों से उगाही
दीघा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर बात करते हुए दिव्या गौतम ने कहा, “यहां के लोग परेशान हैं। कई परिवारों के पास जमीन के कागज़ तक नहीं हैं। अगर कोई नेपाली नगर में घर बनाने की कोशिश करता है तो सरकारी कर्मचारी उगाही करने पहुंच जाते हैं। यहां सड़कों की हालत बेहद खराब है। जनता अब बदलाव चाहती है और मैं उसी बदलाव की प्रतिनिधि बनना चाहती हूं।”
कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया जाएगा
उन्होंने आगे कहा कि अगर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनती है तो सबसे पहले कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया जाएगा। साथ ही महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और गरीबों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी।
नीतीश सरकार में महिलाओं के साथ अपराध बढ़े रहे
दिव्या गौतम ने भाजपा पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार उद्योगपतियों को एक रुपये में जमीन दे देती है, लेकिन गरीबों के पास रहने के लिए भी जमीन नहीं है। नीतीश सरकार में महिलाओं के साथ अपराध बढ़े हैं, जिसे हमारी सरकार रोकने का काम करेगी।”
बिहार के कलाकारों को इस सरकार ने सम्मान नहीं दिया
अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए दिव्या गौतम ने कहा कि बिहार में कलाकारों के साथ हमेशा उपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार ने दावा किया था कि सुशांत के नाम पर फिल्म सिटी बनेगी, लेकिन वह वादा कभी पूरा नहीं हुआ। बिहार के कलाकारों को इस सरकार ने सम्मान नहीं दिया। हम कलाकारों के लिए मंच तैयार करेंगे, जिससे उन्हें भी सम्मानजनक पहचान मिल सके।”
‘युवा बिहार’ का सपना होगा पूरा
दिव्या गौतम ने कहा कि उनका सपना ‘युवा बिहार’ बनाने का है। ऐसा बिहार जहां युवाओं को रोजगार मिले, महिलाएं सुरक्षित महसूस करें और कलाकारों को सम्मान मिले। उन्होंने कहा, “मैं बिहार को नए युग में ले जाने आई हूं। बदलाव दीघा से शुरू होगा।”

