Barabanki: बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के महमूदपुर बनौगां गांव में आज सुबह अवैध गैस रिफिलिंग के चलते बड़ा हादसा हो गया। गैस रिफिलिंग के दौरान अचानक सिलेंडर फट गया, जिससे आग लग गई और देखते ही देखते दो वाहन जलकर राख हो गए। हादसे में एक दंपत्ति गंभीर रूप से झुलस गया है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अवैध गैस रिफिलिंग बन रही खतरा
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गांव में काफी समय से अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग का काम चल रहा था। लोग इस पर कई बार आपत्ति जता चुके थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज सुबह जब वैन में गैस भरी जा रही थी, तभी अचानक सिलेंडर से गैस लीक हुई और आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि आस-पास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
बाराबंकी में तेज रफ्तार का कहर: ट्रक ने ली एक की जान, दूसरा मौत से लड़ रहा जंग
तेज धमाके से दहशत फैल गई
गैस रिसाव के कारण वैन में विस्फोट हुआ, जिससे तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। ग्रामीणों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों की खिड़कियां और शीशे तक हिल गए। देखते ही देखते वैन में आग की लपटें उठने लगीं।
दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बुझाई आग
घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे।
पुलिस ने कब्जे में लिए वाहन
घटना की जानकारी मिलते ही कुर्सी थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला अवैध गैस रिफिलिंग और गैस लीकेज से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गैस रिफिलिंग का यह कार्य पूरी तरह अवैध है। ऐसे कार्यों में सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया जाता, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएँ होती हैं।
बाराबंकी से बड़ी खबर: सहकारी समिति में खाद वितरण में धांधली का आरोप, किसानों ने किया प्रदर्शन
स्थानीय लोगों में नाराजगी
गांव के लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को पहले ही इसकी सूचना दी गई थी कि गांव में अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग की जा रही है, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो आज यह हादसा नहीं होता।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही गैस एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर पर निगरानी रखें ताकि कोई भी व्यक्ति घरेलू सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग न कर सके।

