तुर्कमान गेट हिंसा में पुलिस ने पांच प्रमुख चेहरों को रडार पर लिया है। अली, सलमान, खालिद मलिक, सरफराज मियां और ऐमन रिजवी। इन पर सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने, भीड़ जुटाने और माहौल बिगाड़ने के आरोप हैं। पुलिस जांच जारी है।

तुर्कमान गेट हिंसा के पांच किरदार
New Delhi: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। हाल ही में एक और आरोपी मोहम्मद इमरान की गिरफ्तारी के बाद अब तक पुलिस पर पथराव के आरोप में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, हिंसा को भड़काने में अहम भूमिका निभाने वाले कुछ सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और यूट्यूबर अभी भी फरार हैं।
यह हिंसा फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास उस वक्त हुई जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी। जांच में सामने आया है कि मौके पर हालात बिगाड़ने में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका रही। अफवाहों, भड़काऊ वीडियो और पोस्ट के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को मौके पर इकट्ठा किया गया। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने पांच ऐसे प्रमुख किरदारों को चिन्हित किया है। जिन पर हिंसा भ ड़काने और भीड़ जुटाने के गंभीर आरोप हैं। लोकल पुलिस के साथ-साथ स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और अन्य टीमें इनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
पहला नाम अली का है। यह सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के आरोप में जांच के घेरे में है। पुलिस के मुताबिक, अली ने एक वीडियो साझा किया था। जिसमें ‘मुसलमान जागो’ जैसे नारे और मस्जिद गिराने की अफवाह फैलाई गई। वीडियो वायरल होते ही भीड़ उग्र हो गई। बैरिकेड तोड़कर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। अली पहले भी बिना अनुमति भीड़ जुटाने के मामलों में पुलिस की चेतावनी झेल चुका है।
Video: क्या है तुर्कमान गेट हिंसा का मामला? देखिए अफवाह से लेकर पुलिस एक्शन तक की पूरी कहानी
दूसरा किरदार सलमान है। जिसे पुलिस यूट्यूबर बता रही है। आरोप है कि सलमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों से बड़ी संख्या में इकट्ठा होने की अपील की। जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ स्थानीय प्रभावशाली लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से माहौल गर्म करने में मदद की।
तीसरा नाम खालिद मलिक का है। जिसने मस्जिद गिराने की अफवाह फैलाते हुए लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील की। उसकी पोस्ट ने हालात को और ज्यादा उग्र बना दिया।
चौथा किरदार सरफराज मियां है। जिसने कथित तौर पर भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए, जिससे लोगों में भ्रम और गुस्सा फैल गया।
दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के दौरान पत्थरबाजी, आगजनी और बवाल, 5 गिरफ्तार; जानिये पूरा अपडेट
पांचवां नाम ऐमन रिजवी का है। यह जामिया की रहने वाली बताई जा रही है। उस पर भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ पोस्ट कर भीड़ को उकसाने के आरोप हैं।