Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri News: पशु चोरों के हौसले बुलंद, पुसैना गांव से चोरी हुई 12 भैंसें, पीड़ित ने एसपी लगाई न्याय की गुहार

कोतवाली थाना क्षेत्र के पुसैना गांव से अज्ञात चोरों ने एक साथ 12 भैंसें चुरा लीं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Mainpuri News: पशु चोरों के हौसले बुलंद, पुसैना गांव से चोरी हुई 12 भैंसें, पीड़ित ने एसपी लगाई न्याय की गुहार

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पशु चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में अपर पुलिस अधीक्षक आवास के सामने से बकरी चोरी का मामला सामने आया था, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इसी बीच एक और बड़ी वारदात सामने आई है, जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र के पुसैना गांव से अज्ञात चोरों ने एक साथ 12 भैंसें चुरा लीं।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

गांव पुसैना निवासी विजयपाल ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी कार्यालय पहुंचकर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 2 जून को उनके घर के बच्चे भैंसों को चराने के लिए गांव के पास ईसन नदी के किनारे ले गए थे। शाम करीब 5 बजे जब बच्चे भैंसों को पानी पिलाने के लिए नदी में छोड़कर खुद नहाने लगे, तभी अज्ञात चोर भैंसों को चुराकर ले गए।

सीसीटीवी फुटेज से होगी चोरों की पहचान

पीड़ित परिवार का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पुसैना गांव से अज्ञात चोरों ने एक साथ 12 भैंसें चुरा लीं। जिस रास्ते से चोर भैंसों को ले गए, उसी मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में चोरों को भैंसों को ले जाते हुए साफ देखा जा सकता है। इससे चोरों की पहचान और गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

स्थानीय पुलिस पर पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित परिवार ने स्थानीय कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया गया। इससे नाराज होकर आज 9 जून को विजयपाल अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और प्रार्थना पत्र सौंपा। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है।

एसपी से न्याय की गुहार, जल्द कार्रवाई की मांग

पीड़ित ने मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनकी भैंसों को जल्द से जल्द बरामद किया जाए। अब देखना यह होगा कि मैनपुरी पुलिस इस बार कितनी तत्परता से कार्रवाई करती है।

Exit mobile version