Site icon Hindi Dynamite News

राजा रघुवंशी हत्याकांड: नार्को टेस्ट की मांग को लेकर परिजन पहुंचे शिलॉन्ग हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट जाने की भी तैयारी

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अभी तक अनसुलझी है। परिवार अब नार्को टेस्ट के जरिए हत्या की असली वजह जानना चाहता है और इसके लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुका है। अगर जरूरत पड़ी तो वे सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
राजा रघुवंशी हत्याकांड: नार्को टेस्ट की मांग को लेकर परिजन पहुंचे शिलॉन्ग हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट जाने की भी तैयारी

Indore News: इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है। राजा के परिजन अब आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर शिलॉन्ग हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, परिवार ने इस कानूनी लड़ाई के लिए तीन वकील नियुक्त किए हैं। यदि हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली तो वे सुप्रीम कोर्ट तक भी जाएंगे।

हत्या की असली वजह की तलाश में जुटा परिवार

राजा के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि हत्या की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि नार्को टेस्ट के ज़रिए ही सच सामने आएगा। मैं इसी हफ्ते शिलॉन्ग जाकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करूंगा।

बड़े नेटवर्क की साजिश का शक

विपिन का दावा है कि राजा की हत्या में केवल सोनम और राज नहीं, बल्कि एक बड़ा नेटवर्क शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा संभव है कि आरोपियों को वकीलों, पुलिस या किसी तांत्रिक ने सलाह दी हो। यह अकेले का काम नहीं लग रहा। उन्होंने कहा कि दिल्ली होते हुए वे शिलॉन्ग जाएंगे और पूरी तैयारी के साथ अदालत में अपना पक्ष रखेंगे।

पुलिस कार्रवाई पर भरोसा

विपिन ने मेघालय पुलिस की जांच की सराहना करते हुए कहा कि अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और जांच गंभीरता से की जा रही है। हमें पुलिस पर कोई शक नहीं, लेकिन एक भाई होने के नाते मैं अपना कर्तव्य निभा रहा हूं।

देवशयनी ग्यारस पर रखा राजा के लिए उपवास

6 जुलाई को देवशयनी ग्यारस के दिन पूरे परिवार ने राजा की आत्मा की शांति के लिए उपवास रखा। विपिन भावुक होकर बोले हमने राजा को अपने हाथों से बड़ा किया। शादी भी धूमधाम से की थी। लेकिन हनीमून से लापता होने और फिर मौत की खबर ने सब कुछ बदल दिया।

आज भी सजी है राजा की यादों से जुड़ी हर चीज

परिवार के अनुसार, राजा की शादी के समय लगाया गया बंदनवार आज भी घर के गेट पर लटका है। उसका कमरा भी वैसा ही सजा है जैसा शादी के बाद था। जब तक हत्या की वजह और न्याय नहीं मिलता, परिवार उसे वैसे ही संजोए रखेगा। विपिन ने बताया कि उन्होंने सोनम के भाई गोविंद से शादी की तस्वीरों वाली पेनड्राइव मांगी है। उनका कहना है कि इन तस्वीरों में शायद हमें कोई सुराग मिल जाए। गोविंद ने पहले हमारे साथ होने की बात कही थी, अब वो अपने वचन पर टिके रहें।

Exit mobile version