हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक गंभीर घटना की खबर आई है। रेप के आरोपी श्रवण राणा की अस्पताल में मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, श्रवण पर आरोप है कि 10 अप्रैल को उसने एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी ने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस कर रेप की वारदात को अंजाम दिया था।
क्या है पूरा मामला
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने श्रवण को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की थी। इसके बाद गंभीर स्थिति में उसे 17 अप्रैल से मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई।
जिले में गुस्से का माहौल
यह मामला हापुड़ में नाबालिगों के खिलाफ बढ़ते यौन अपराधों के संदर्भ में समाज में गहरी चिंता का विषय बन चुका है। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और स्थानीय लोगों के बीच आरोपी के प्रति गुस्से का माहौल बना हुआ है।