Site icon Hindi Dynamite News

IIM Calcutta Rape Case: कोलकाता रेप केस में नया मोड़, आरोपी पुलिस कस्टडी में, पिता ने बेटी के आरोपों को नकारा, किया नया दावा

कोलकाता के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में छात्रा के साथ हुए रेप के मामले में नया मोड़ आया है। पीड़ित छात्रा के पिता ने बेटी के उसके साथ हुए रेप के दावों को नकार दिया है।
Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Published:
IIM Calcutta Rape Case: कोलकाता रेप केस में नया मोड़, आरोपी पुलिस कस्टडी में, पिता ने बेटी के आरोपों को नकारा, किया नया दावा

कोलकाता: कोलकाता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM Calcutta) में छात्रा के साथ हुए रेप के मामले में नया मोड़ आया है। छात्रा से रेप के आरोपी स्टूडेंट को कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। दूसरी तरफ पीड़ित छात्रा के पिता ने बेटी के उसके साथ हुए रेप के दावों को नकार दिया है। लड़की के पिता ने एक तरह से अपनी बेटी के दावों को गलत बताया, जिससे इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

इस मामले में पीड़िता छात्रा ने हरिदेवपुर थाने में एक छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने उसे काउंसलिंग के बहाने हॉस्टल में बुलाकर दुष्कर्म किया। एफआईआर दर्ज होने के बाद छात्र को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

यह घटना लगभग 15 दिन पहले कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद सामने आई है।

कोलकाता में हुए इस रेप केस में शनिवार को अदालत ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)-कलकत्ता के आरोपी छात्र को छात्रा से रेप के आरोप में 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला सुनाया।

लेकिन दूसरी तरफ इस मामले पीड़िता के पिता और आरोपी छात्र की मां का बयान सामने आया है। पीड़िता के पिता ने खुद अपनी बेटी के आरोपों से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि बेटी के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ।

पिता का दावा है कि उनकी बेटी के साथ न तो बलात्कार हुआ और न ही किसी ने बदसलूकी की। पिता का दावा है कि उसकी बेटी आरोपी को जानती भी नहीं है। वह पूरी तरह सामान्य है और अभी सो रही है। पिता ने यह भी बताया कि शुक्रवार रात 9:34 बजे उन्हें एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी ऑटो से गिर गई और बेहोश हो गई थी। बाद में पुलिस ने उन्हें SSKM अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती करवाया।

IIM कलकत्ता का बड़ा बयान
IIM कलकत्ता ने इस मामले पर बयान जारी कर कहा है कि वह संस्थान से बाहर की एक महिला से जुड़ी गंभीर शिकायत से अवगत है और पुलिस की जांच में पूरा सहयोग दे रहा है। संस्थान ने स्पष्ट किया है कि पीड़िता IIM की छात्रा नहीं है।

पुलिस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
कोलकाता पुलिस ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस के अनुसार, यह घटना 11 जुलाई 2025 को सुबह 11:45 बजे से रात 8:35 बजे के बीच की है। आरोपी ने खुद को मानसिक रूप से परेशान बताकर युवती को काउंसलिंग के बहाने अपने हॉस्टल रूम में बुलाया था। पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी, जो संस्थान में MBA के दूसरे वर्ष का छात्र है, उसने पीड़िता को दोपहर का खाना और पानी ऑफर किया। युवती ने जैसे ही वह खाया-पिया, उसे चक्कर आने लगे। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की मर्जी के खिलाफ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

Exit mobile version