Site icon Hindi Dynamite News

Meerut Crime News: बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, घायल आरोपी अस्पताल में भर्ती; जानें पूरा मामला

दो लोगों को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Meerut Crime News: बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, घायल आरोपी अस्पताल में भर्ती; जानें पूरा मामला

मेरठ: रोहटा थाना क्षेत्र के गांव पूठ खास में दो लोगों को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार देर रात हुई इस मुठभेड़ में आरोपी को पुलिस की गोली लगने से गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसे मेरठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता अनुसार, कुछ दिन पहले गांव पूठ खास निवासी मोहसिन पुत्र सरफुद्दीन और विशाल पुत्र नत्थू पर जानलेवा हमला किया गया था। आरोप है कि तंजीम पुत्र हाजी मुस्तकीम ने दोनों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी, जिसमें दोनों घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

पुलिस पर की फायरिंग

बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि तंजीम पुत नहर पुल के पास रजवाहा पटरी से आजमपुर की ओर जाते हुए देखा गया है। सूचना मिलते ही रोहटा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देख तंजीम भागने की कोशिश करने लगा। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें तंजीम गोली लगने से घायल हो गया।

आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

घायल आरोपी को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। घटना के दौरान थाना प्रभारी नीरज, एसआई गरीबों, अमित कुमार, महेश शर्मा, अजय सिंह, एचएम निशिकांत और सिपाही अमित कुमार सहित पुलिस टीम मौजूद थी। पूरी टीम ने साहस और सूझबूझ से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

अपराधिक इतिहास की जांच

एसएसपी मेरठ ने पूरी पुलिस टीम को उनकी बहादुरी और तत्परता के लिए बधाई दी है। पुलिस अब आरोपी के अपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि उसके अन्य आपराधिक मामलों में भी संलिप्तता है या नहीं। गांव में मुठभेड़ की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

Exit mobile version