Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri Crime News: सड़क हादसे में दरोगा की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

मैनपुरी में कार ने दरोगा की बाइक में टक्कर मारी। जिससे मौके पर ही दरोगा की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Mainpuri Crime News: सड़क हादसे में दरोगा की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

मैनपुरी: मैनपुरी के सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जनपद के बेवर थाना क्षेत्र में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर (एसआई) राकेश गौतम की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह एक पूर्व सड़क दुर्घटना की जांच के लिए घटनास्थल का नक्शा तैयार करने पहुंचे थे।

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, हल्का नंबर दो में तैनात एसआई राकेश गौतम फर्रुखाबाद रोड स्थित ग्राम दहेड़ के पास एक पुराने सड़क हादसे की जांच करने और उसका नक्शा तैयार करने के लिए निकले थे। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसआई राकेश गौतम बाइक समेत लगभग 20 मीटर तक घिसटते चले गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत सीएचसी बेवर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। साथी पुलिसकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की पुष्टि की और परिजनों को सूचित किया। वहीं जिला अस्पताल में एसपी गणेश प्रसाद साहा और एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह के साथ तमाम थानों का फोर्स मौजूद है। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है और उनके परिजनों को खबर कर बुलवाया जा रहा है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मृतक दरोगा राकेश गौतम (उम्र 55 वर्ष) थाना सादाबाद जिला हाथरस के लालगढ़ी गांव के मूल निवासी थे। वह वर्तमान में आगरा के आवास विकास कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे थे। पुलिस ने इस हादसे को अंजाम देने वाले कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार की पहचान ग्राम मटैना निवासी रिटायर्ड दरोगा अजय पाल सिंह के नाम से हुई है, जो उसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।

Exit mobile version