Site icon Hindi Dynamite News

Hapur Viral Video: इलाके में दबंगों की दबंगई का कहर, महिला से की गई बेरहमी से मारपीट

खाली प्लॉट पर कब्जा करने के प्रयास को लेकर एक दंपत्ति के साथ मारपीट की गई। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Hapur Viral Video: इलाके में दबंगों की दबंगई का कहर, महिला से की गई बेरहमी से मारपीट

हापुड़: कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के शमशाद रोड इलाके में दबंगों की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खाली प्लॉट पर कब्जा करने के प्रयास को लेकर एक दंपत्ति के साथ मारपीट की गई, जिसमें महिला को सड़क पर बेरहमी से पीटा गया। घटना का वीडियो मोबाइल में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित दंपत्ति अपने खाली प्लॉट की सफाई के लिए वहां पहुंचे थे। तभी कुछ स्थानीय दबंग लोग मौके पर आ धमके और प्लॉट पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करने लगे। जब महिला और उसके पति ने विरोध किया तो दबंगों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दबंगों ने महिला को जमीन पर पटककर जमकर पीटा।

आरोपित मौके से फरार

घटना के दौरान महिला का फोन भी छीन लिया गया और तोड़ दिया गया। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपित घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए।

पुलिस को तहरीर

घटना की सूचना पर पीड़ित दंपत्ति कोतवाली पिलखुवा पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इलाके में दहशत

पुलिस का कहना है कि घटना की वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही मामले में अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। दबंगों के इस बर्ताव से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रशासन से न्याय की गुहार

फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है और कहा है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दबंगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हापुड़ से एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस झगड़े में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version