Site icon Hindi Dynamite News

Encounter in Mainpuri: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, एक कुख्यात को लगी, जानिए कैसे बच निकला दूसरा

जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र में पुलिस और दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा फरार हो गया। चोरी के एक मामले में पकड़े जाने के प्रयास के दौरान दोनों ने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Encounter in Mainpuri: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, एक कुख्यात को लगी, जानिए कैसे बच निकला दूसरा

Mainpuri: मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव विघरई में 1 अगस्त 2025 को सरकारी शराब की दुकान में चोरी की घटना सामने आई थी। इस चोरी की शिकायत पर दन्नाहार थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और दो मुख्य आरोपी बदमाशों की पहचान की। ये दोनों आरोपी कुरावली थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव के रहने वाले थे। उनकी पहचान शिशुपाल पुत्र सरमन और अभिषेक पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई।

पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़

माना जाता है कि बीती रात दन्नाहार थाना पुलिस, घिरोर-मैनपुरी रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया गया, जिनकी पहचान शिशुपाल और अभिषेक के रूप में हुई। लेकिन बदमाशों ने पुलिस को पहचानते ही गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें शिशुपाल के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। वहीं अभिषेक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

जिला अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश

गोली लगने के बाद घायल शिशुपाल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी के लिए दबिश बढ़ा दी है और फरार बदमाश अभिषेक की तलाश जारी है।

चोरी की शराब और हथियार बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, कारतूस और चोरी की गई शराब बरामद की है। पुलिस का कहना है कि यह शराब उसी दुकान से चोरी की गई थी जहां पहले चोरी की घटना हुई थी।

पुलिस की कड़ी निगरानी और कार्रवाई

दन्नाहार थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में अपराधों को लेकर सख्ती बरती जा रही है। चोरी और हथियारों से जुड़ी घटनाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इस मुठभेड़ से यह साफ हो गया है कि पुलिस अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है और ऐसे सभी अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version