Site icon Hindi Dynamite News

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, दो घायल

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास रविवार को एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ में तीन कुख्यात अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ममले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, दो घायल

Orai: जिले के डकोर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास रविवार को एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ में तीन कुख्यात अंतर्जनपदीय बदमाशों को एसओजी, सर्विलांस टीम और डकोर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश ने मौके पर सरेंडर कर दिया। वहीं, एक अन्य बदमाश अंधेरे और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ शातिर अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर एसओजी, सर्विलांस और डकोर पुलिस ने एक संयुक्त घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को घेरने की कोशिश की, बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के सामने सरेंडर

एक अन्य बदमाश ने स्थिति को बिगड़ता देख अपने आप को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। जबकि एक अपराधी भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक कार, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।

बदमाशों का आपराधिक इतिहास

पुलिस के मुताबिक, इन बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है। ये अपराधी लूट, डकैती, हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ जालौन, हमीरपुर और महोबा जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसको लेकर जांच की पड़ताल जारी है।

घटनास्थल का निरीक्षण

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और फरार बदमाश को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है और उनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।

Exit mobile version