Operation Turkman Update: कितने किरदार, कितनी हिस्सेदारी, कब होगा हिसाब? दिल्ली पुलिस का एक्शन प्लान तैयार

तुर्कमान गेट हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए पथराव और बवाल को साजिश के एंगल से देखा जा रहा है। स्पेशल टीम वीडियो, सीसीटीवी और सोशल मीडिया के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि हर किरदार और उसकी भूमिका का पूरा हिसाब किया जाएगा।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 8 January 2026, 12:56 PM IST

New Delhi: दिल्ली के तुर्कमान गेट में आधी रात को भड़की हिंसा कानून-व्यवस्था का मामला नहीं रह गई है। इसके पीछे की साजिश, उकसावे और हर किरदार की भूमिका को बेनकाब करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऑपरेशन तुर्कमान के तहत दिल्ली पुलिस ने पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। जिसमें हर चेहरे, हर हिस्सेदारी और हर साजिश का हिसाब किया जाएगा।

SIT का गठन

तुर्कमान गेट इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पथराव, पुलिसकर्मियों के घायल होने और सुनियोजित साजिश की आशंका के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है। अब तक करीब 50 लोगों की पहचान की जा चुकी है और कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं।

पुलिस ने जांच की तेज

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अलग-अलग टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। एक टीम सीधे तौर पर पथराव में शामिल उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है। दूसरी टीम सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, भड़काऊ पोस्ट और उकसाने वाले कंटेंट की गहन जांच कर रही है। पुलिस इस पूरे मामले को साजिश, प्लानिंग और उकसावे के एंगल से भी खंगाल रही है।

Video: क्या है तुर्कमान गेट हिंसा का मामला? देखिए अफवाह से लेकर पुलिस एक्शन तक की पूरी कहानी

कार्रवाई के दौरान उग्र हुई भीड़

मंगलवार देर रात तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास एमसीडी की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस और निगम के अमले पर पथराव कर दिया। इस हिंसा में एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बेकाबू होने पर पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

पांच उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अब तक पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। 25 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में काशिफ, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अरीब, अदनान और समीर शामिल हैं। बुधवार सुबह चांदनी महल थाने में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

दिल्ली में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास MCD का एक्शन, इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात

तुर्कमान गेट इलाका छावनी में तब्दील

हिंसा के बाद पूरा तुर्कमान गेट इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। सड़कों पर ईंट-पत्थर बिखरे पड़े हैं। कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हालत में मिले हैं। हालात को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और इलाके में अर्द्धसैनिक बलों की कई कंपनियां तैनात की गई हैं। फिलहाल तुर्कमान गेट और आसपास के क्षेत्रों में करीब 5 हजार पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं।

हर किरदार की पहचान होगी : अफसर

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ना बताया कि 24 घंटे मौके पर मौजूद रहकर हालात की निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों से लगातार शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। ऑपरेशन तुर्कमान के तहत हिंसा में शामिल हर किरदार की पहचान होगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 January 2026, 12:56 PM IST