Site icon Hindi Dynamite News

Crime In Moradabad: नाबालिक के दुष्कर्म और हत्या का खुला राज, साइको ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

गांव में दो दिन पूर्व खेत में नग्न अवस्था में मिली किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Crime In Moradabad: नाबालिक के दुष्कर्म और हत्या का खुला राज, साइको ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। थाना मैनाठेर क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व खेत में नग्न अवस्था में मिली किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस जघन्य हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो मृतका का प्रेमी निकला। आरोपी ने महज शक के आधार पर युवती की बेहद बेरहमी से हत्या की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना रविवार की है जब खेत पर घास काटने गई एक किशोरी की लाश खून से लथपथ और नग्न हालत में बरामद हुई थी। किशोरी शनिवार शाम करीब 5 बजे घास काटने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने गांववालों की मदद से रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अगले दिन दोपहर को गांव के पास एक खेत में उसका शव मिला। शरीर खून से सना हुआ था और हालत देखकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

ऐसे हुआ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और जल्द ही आरोपी युवक रफी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रफी ने बताया कि उसका मृतका से प्रेम संबंध था, लेकिन उसे शक था कि वह किसी और लड़के से भी बात करती थी। इसी शक के चलते उसने किशोरी को खेत में मिलने के बहाने बुलाया और पेचकस से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

मानसिक विकृति के चलते निर्मम हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि किशोरी के शरीर पर कुल 36 जख्मों के निशान मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता के चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर भी बेरहमी से हमला किया। एसपी देहात ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील और हिला देने वाला है। आरोपी ने मानसिक विकृति के चलते इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया है।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले में IPC की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना से गांव में आक्रोश और शोक की लहर है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि वह इस केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए जल्द सजा दिलवाने की कोशिश करेगी। यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चेतावनी है, बल्कि समाज में मानसिक रूप से असंतुलित और विकृत सोच रखने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की भी मांग करती है।

Exit mobile version