मुरादाबाद में देर रात बदमाशों ने एक किसान के घर धावा बोलकर उसकी पत्नी और बेटे को बंधक बना लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

बदमाशों ने किसान के घर पर बोला धावा
मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र के पंडित नगला गांव में देर रात बदमाशों ने एक किसान के घर धावा बोलकर उसकी पत्नी और बेटे को बंधक बना लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश करीब 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के कीमती जेवरात लूटकर फरार हो गए। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज संववादाता के अनुसार, घटना देर रात लगभग 12:30 बजे की है। गांव निवासी किसान चिरंजीलाल रोज की तरह अपने पड़ोसी बादाम सिंह के साथ खेत पर बैरिंग की रखवाली के लिए गए हुए थे। इसी दौरान चिरंजीलाल के घर में तीन से चार बदमाश घुस आए। घर में अकेली उसकी पत्नी कमलेश और बेटा रिंकू मौजूद थे। बदमाशों ने दोनों को पहले बंधक बनाया और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। भय और मारपीट के कारण कमलेश और रिंकू कुछ कर नहीं सके।
इस दौरान बदमाश घर में रखी 30 हजार रुपये नकद, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक जोड़ी चांदी की पायल और अन्य कीमती सामान समेट कर फरार हो गए। बदमाशों के जाते ही कमलेश और रिंकू किसी तरह अपने आप को छुड़ाकर खेत में पहुंचे और चिरंजीलाल को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद चिरंजीलाल अपने पड़ोसी के साथ घर वापस लौटे और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
घटना की जानकारी मिलते ही कटघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पीड़ित किसान चिरंजीलाल की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है और बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया जाएगा। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।