Site icon Hindi Dynamite News

Corruption in Banda: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों दबोचा; मचा हड़कंप

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खबर
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Corruption in Banda: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों दबोचा; मचा हड़कंप

बांदा: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने तिंदवारी थाना क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक लाला भैया वर्मा को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्व निरीक्षक वर्तमान में बबेरू तहसील में कार्यरत था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह कार्रवाई अवधेश नामक शिकायतकर्ता की सूचना पर की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि राजस्व निरीक्षक लाला भैया वर्मा ने उसकी जमीन की पैमाइश के बदले 8 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर जांच करते हुए एंटी करप्शन विभाग ने ट्रैप प्लान तैयार किया और शनिवार को तय योजना के अनुसार कार्रवाई की।

रिश्वत की रकम बरामद

जैसे ही शिकायतकर्ता ने राजस्व निरीक्षक को रकम सौंपी, पहले से मौजूद टीम ने तत्काल दबिश देकर उसे पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक को लेकर तिंदवारी थाने पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं वह और मामलों में भी इसी तरह की अवैध वसूली तो नहीं कर चुका है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गौरतलब है कि राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं, और ऐसे मामलों में कार्रवाई की मांग समय-समय पर उठती रही है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से आम जनता में उम्मीद जगी है कि रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई

फिलहाल एंटी करप्शन विभाग आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटा है और उसे कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी चल रही है। मामले की विस्तृत जांच के बाद अन्य संबंधित अधिकारियों की भूमिका भी स्पष्ट हो सकती है। इस कार्रवाई से बबेरू तहसील के अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। आम जनता ने एंटी करप्शन टीम की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि आने आने वाले समय में भ्रष्टाचार में कमी आएगी।

Exit mobile version