अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए खनन विभाग ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ अवैध खननकर्ता गिरफ्तार ( सोर्स - रिपोर्टर )
बहराइच: मोतीपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए खनन विभाग ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की। खनन अधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध मिट्टी खनन व परिवहन करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए वाहनों को मोतीपुर पुलिस के सुपुर्द कर सीज कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिले के मोतीपुर क्षेत्र के गायघाट गांव में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि रात के अंधेरे में मिट्टी का खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है और संबंधित विभाग की आंखों में धूल झोंककर खनन माफिया गैरकानूनी तरीके से परिवहन भी कर रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिला खनन अधिकारी मनीष कुमार ने मंगलवार की रात टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। टीम ने कुछ दूरी तक उनका पीछा कर उन्हें रोका और फिर कब्जे में ले लिया। इसके बाद दोनों वाहनों को सीज कर मोतीपुर थाने को सौंप दिया गया।
खनन अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत खनन माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति या लाइसेंस के खनन और मिट्टी के परिवहन पर पूरी तरह प्रतिबंध है, और जो भी व्यक्ति या वाहन इस कार्य में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि खनन माफिया चाहे जितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, अगर कानून तोड़ेंगे तो बख्शे नहीं जाएंगे। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य खननकर्ताओं में भी हड़कंप मच गया है।
खनन अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन होता दिखे तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। मोतीपुर में हुई इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इसी तरह अवैध कार्यों पर सख्ती बरती जाएगी।