झाड़-फूंक और पैसों के विवाद में रची गई खौफनाक साजिश, तांत्रिक की गंडासे से हत्या

अमेठी के जायस थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक और पैसों के विवाद में तांत्रिक की नृशंस हत्या का पुलिस ने चार दिन बाद खुलासा कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 January 2026, 5:41 AM IST

Amethi: अमेठी में अंधविश्वास और लालच ने इंसानियत को इस कदर कुचल दिया कि एक तांत्रिक को बेहद खौफनाक मौत दे दी गई। गंडासे से सिर धड़ से अलग किया गया, फिर सबूत मिटाने के लिए सिर को ईंटों से बांधकर कुएं में और धड़ को नाले में फेंक दिया गया। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। चार दिन तक पुलिस के सामने सवाल ही सवाल थे, लेकिन अब इस खौफनाक वारदात से पर्दा उठ चुका है।

नाले के किनारे मिला था धड़, सिर था गायब

यह पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र का है। 8 जनवरी की सुबह मोजमगंज पुल के पास नाले के किनारे प्रतापगढ़ निवासी व्यवसायी और तांत्रिक विजय सिंह का धड़ मिलने से हड़कंप मच गया था। मौके पर सिर नहीं मिलने से पुलिस भी असमंजस में थी। हत्या का तरीका इतना बेरहमी भरा था कि लोग सहम गए। घटना के बाद एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस समेत चार टीमों को लगाया गया।

मुखबिर की सूचना से खुला राज

जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले और चार लोगों के नाम सामने आए। शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर जायस कस्बे के मोहल्ला गोरियाना निवासी राजन सोनकर उर्फ निरहू, सौरभ सोनकर, प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर और अजय सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

झाड़-फूंक बना हत्या की वजह

मुख्य आरोपी राजन सोनकर ने पुलिस को बताया कि वह और उसकी मां लंबे समय से तांत्रिक विजय सिंह से झाड़-फूंक करा रहे थे। इलाज के नाम पर खूब पैसा खर्च हुआ, लेकिन तबीयत ठीक होने के बजाय बिगड़ती चली गई। ऊपर से तांत्रिक लगातार पैसों की मांग करने लगा। पैसे न देने पर जिन्न छोड़ने की धमकी दी, जिससे वह बुरी तरह डर गया और हत्या की साजिश रच डाली।

वैन में बैठाकर ले गए मौत के मुंह में

7 जनवरी की रात आरोपियों ने एक ओमनी वैन किराए पर ली। जायस रेलवे स्टेशन रोड पर विजय सिंह से मुलाकात हुई और देवा शरीफ चलने का बहाना बनाया गया। रात करीब 10 बजे मोजमगंज पुल के पास पहुंचते ही गाड़ी में रखे गंडासे से तांत्रिक पर हमला कर सिर धड़ से अलग कर दिया गया।

सिर कुएं में, धड़ नाले में फेंका

हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए धड़ को नाले में फेंक दिया गया, जबकि सिर को बोरी में ईंटों के साथ बांधकर गदहिया तालाब के पास पुराने कुएं में डाल दिया गया। रविवार को पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुएं से सिर बरामद कर लिया। आरोपियों के पास से चार मोबाइल, मृतक के कपड़े और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

Location : 
  • Amethi

Published : 
  • 12 January 2026, 5:41 AM IST