Site icon Hindi Dynamite News

एक छोटी से लापरवाही से गई युवक की जान, जानें कैसें हुआ हादसा

जिले में आज सुबह एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसें के बारे में जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
एक छोटी से लापरवाही से गई युवक की जान, जानें कैसें हुआ हादसा

कानपुर देहात: जिले के पुखरायां कस्बे में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमे एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नसीम नामक युवक अपने घर के कमरे में किसी काम से गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही उसने कमरे का दरवाज़ा खोला, वह करंट की चपेट में आ गया। दरवाज़े में पहले से करंट उतर रहा था, जिसका अंदाज़ा किसी को नहीं था।

युवक को लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल

हादसे के बाद घर में हड़कंप मच गया। परिजन तत्काल नसीम को लेकर मेडिकल कॉलेज अकबरपुर पहुंचे। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर निशांत पाठक ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार नसीम को करंट का गहरा झटका लगा था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

नसीम की अचानक मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी रानी का रो-रोकर बुरा हाल है। मां आमना और दो भाई वसीम और नूर मोहम्मद भी गहरे सदमे में हैं। परिवार और आसपास के लोग इस आकस्मिक दुर्घटना पर शोक में डूबे हुए हैं।

स्थानीय पुलिस को नहीं सूचना

पुखरायां चौकी प्रभारी शोभित कटियार ने जानकारी दी कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई तहरीर मिलती है तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भी बिजली व्यवस्था को लेकर चिंता देखने को मिल रही है। दरवाज़े जैसे सामान्य स्थान पर करंट उतरना बिजली विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक घर के भीतर इस तरह से करंट कैसे पहुंच गया और विभाग की निगरानी में यह चूक कैसे हो गई।

Exit mobile version